आईपीओ

IPO Opening Today: निवेश का सुनहरा मौका, आज खुलने जा रहे हैं इन कंपनियों के आईपीओ

KP Green Engineering: केपी ग्रीन इंजीनियरिंग (KP Green Engineering) ने आज अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 15, 2024 | 10:14 AM IST

IPO Opening Today: अगर आप आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि, आज ये कंपनियां अपने आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के लिए खोलने जा रही हैं।

जानें कौन-कौन सी कंपनी खोल रही है अपना आईपीओ:

1. KP Green Engineering IPO

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग (KP Green Engineering) ने आज अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है। इस आईपीओ में निवेशक 19 मार्च तक पैसे लगा सकेंगे। वहीं, आईपीओ अलॉटमेंट 20 मार्च को पूरा होगा। इसके बाद, कंपनी के शेयरों की 22 मार्च को बीएसई एसएमई पर लिस्ट होने की संभावना है।

आईपीओ के जरिए कंपनी की योजना 189.50 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसका प्राइस बैंड ₹137 से ₹144 प्रति शेयर तय हुआ है।

आईपीओ लॉट साइज 1,000 शेयर है और खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹144,000 है।

यह भी पढ़ें: Gopal Snacks IPO Listing: फीकी रही नमकीन कंपनी के आईपीओ की शुरुआत, निवेशकों को मिली निराशा

क्या काम करती है कंपनी?

कंपनी फैब्रिकेटेड और हॉट-डिप गैल्वनाइज्ड स्टील प्रोडक्ट बनाती है और इसके पोर्टफोलियो में लैटिस टावर्स स्ट्रक्चर्स, सबस्टेशन स्ट्रक्चर्स, सोलर मॉड्यूल माउंटिंग स्ट्रक्चर्स, केबल ट्रे, अर्थिंग स्ट्रिप्स, बीम क्रैश बैरियर्स शामिल हैं।

2. Enfuse Solutions IPO

एनफ्यूज सॉल्यूशंस का IPO 15 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 19 मार्च को बंद हो जाएगा। इश्यू का प्राइस बैंड ₹91 से ₹96 प्रत्येक के फेस वैल्यू पर ₹10 तय किया गया है।

Enfuse Solutions आईपीओ के लॉट साइज में 1,200 शेयर हैं और निवेशक न्यूनतम 1,200 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

शेयरों के अलॉटमेंट 20 मार्च को पूरा हो सकता है और कंपनी 21 मार्च को रिफंड शुरू करेगी। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 22 मार्च को NSE SME पर होने की संभावना है।

कंपनी इस आईपीओ के जरिए ₹22.44 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें ₹10 के फेस वैल्यू के साथ 23,37,600 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है।

यह भी पढ़ें: Shree Karni Fabcom IPO: आईपीओ की शेयर बाजार में धांसू एंट्री, लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट

क्या करती है कंपनी?

Enfuse Solutions डेटा प्रबंधन और एनालिटिक्स, ई-कॉमर्स, डिजिटल सेवाओं, मशीन लर्निंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे कई क्षेत्रों में इंटीग्रेटेड डिजिटल सॉल्यूशंस प्रदान करता है।

First Published : March 15, 2024 | 10:13 AM IST