आईपीओ

Shree Karni Fabcom IPO: आईपीओ की शेयर बाजार में धांसू एंट्री, लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट

Shree Karni Fabcom IPO Listing: श्री कर्णी फैबकॉम का आईपीओ एनएसई एसएमई में 14.53 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 260 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 14, 2024 | 11:51 AM IST

Shree Karni Fabcom IPO Listing: श्री कर्णी फैबकॉम के आईपीओ ने आज (14 मार्च)को शेयर बाजार में एंट्री की है। कंपनी का शेयर 14 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है।

कैसी रही आईपीओ की लिस्टिंग? 

श्री कर्णी फैबकॉम का आईपीओ एनएसई एसएमई में 14.53 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 260 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के तुरंत बाद,कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट भी लग गया। इसके बाद, कंपनी के शेयर 273 रुपये के लेवल पर आ गए। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को 20.26 फीसदी का प्रॉफिट हुआ।

कितना तय हुआ था प्राइस बैंड?

Shree Karni Fabcom आईपीओ का प्राइस बैंड 220 रुपये से 227 रुपये प्रति शेयर तय हुआ था। कंपनी ने 600 शेयरों का एक लॉट बनाया था।

कब खुला था आईपीओ?

Shree Karni Fabcom का इश्यू 6 मार्च को खुला था और 11 मार्च को बंद हुआ था। कंपनी का इश्यू 296.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कितने रुपये जुटाएगी कंपनी?

कंपनी आईपीओ के जरिए 42 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ पूरी तरह से 18.72 लाख का एक ताजा इक्विटी इश्यू है।

यह भी पढ़ें: IPO नियमों में ढील दे सकता है SEBI, बोर्ड बैठक में होगा विचार

कितना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ?

आईपीओ को सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के तीसरे दिन (11 मार्च 2024) को 296.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 330.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, 3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के आईपीओ को कुल 350 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था।

कौन है रजिस्ट्रार?

लीड प्रबंधक और रजिस्ट्रार होराइजन प्रबंधन इस मुद्दे के प्रमुख प्रबंधक है और मास सर्विसेज रजिस्ट्रार है।

यह भी पढ़ें: JG Chemicals IPO: आईपीओ की कमजोर शुरुआत, डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग

जुटाई गई राशि का इस्तेमाल?

आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे से कंपनी रंगाई इकाई की स्थापना, नई मशीनरी की खरीद, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर के फाइनेंसिंग के लिए करेगी।

जानें कंपनी के बारे में-
कंपनी मेडिकल आर्क सपोर्ट, कुर्सियां, जूते और परिधान उद्योग के लिए तकनीकी कपड़ा निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है। यह बुने हुए कपड़े, बुने हुए कपड़े, लेपित कपड़े, 100% पॉलिएस्टर और पुनर्नवीनीकरण पॉलिएस्टर कपड़े में माहिर है।

यह दुनिया में पॉलिएस्टर का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है और अब तकनीकी कपड़ा उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभर रहा है, जो 19 अरब डॉलर के बाजार आकार में योगदान दे रहा है।

First Published : March 14, 2024 | 11:43 AM IST