गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) लक्ष्मी इंडिया फाइनैंस लिमिटेड का 254 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 29 जुलाई को खुलेगा। कंपनी ने बुधवार को इसके लिए मूल्य दायरा 150-158 रुपये प्रति शेयर तय किया। आईपीओ 31 जुलाई को बंद होगा।
जयपुर की इस कंपनी का आईपीओ 1.84 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 56.38 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। कुल मिलाकर, मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ का आकार 254.26 करोड़ रुपये आंका गया है।
कंपनी ने बताया कि नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग पूंजी आधार को मजबूत बनाने के लिए किया जाएगा, ताकि ऋण और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए भविष्य की पूंजीगत जरूरतों को पूरा किया जा सके।
गैर-जमा एनबीएफसी लक्ष्मी इंडिया फाइनैंस ग्राहकों को एमएसएमई ऋण, वाहन ऋण, निर्माण ऋण और अन्य ऋण समाधान सहित विभिन्न सेवाएं मुहैया कराती है। मार्च 2025 तक, कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 36 प्रतिशत की सालाना वृद्धि की दर से बढ़कर 1,277 करोड़ रुपये हो गईं, जो मार्च, 2023 में 687 करोड़ रुपये थीं।