IPO Calendar: अगले हफ्ते शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स के लिए काफी हलचल भरा रहने वाला है। प्राइमरी मार्केट में कुल 6 नए आईपीओ (IPO) लॉन्च हो रहे हैं, जिनमें एक मेनबोर्ड और बाकी पांच SME सेगमेंट से हैं। इसके अलावा, 5 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी होने जा रही है।
मेनबोर्ड सेगमेंट में Arisinfra Solutions IPO 18 जून 2025, बुधवार को खुलेगा और 20 जून को बंद होगा। इस इश्यू के तहत निवेशक ₹210 से ₹222 के प्राइस बैंड में मिनिमम 67 शेयरों का एक लॉट खरीद सकेंगे। शेयर अलॉटमेंट 23 जून को और लिस्टिंग 25 जून को होने की संभावना है। इस इश्यू के लीड मैनेजर्स JM Financial, IIFL Capital Services और Nuvama Wealth हैं, जबकि MUFG Intime India रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है।
SME सेगमेंट की बात करें तो सबसे पहले Patil Automation IPO 16 जून से 18 जून तक खुलेगा। कंपनी ₹69.61 करोड़ का फ्रेश इश्यू लेकर आ रही है जिसमें 1 लॉट 1,200 शेयरों का होगा और प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 तय किया गया है। अलॉटमेंट 19 जून को होगा और लिस्टिंग 23 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी। इसी अवधि में Samay Project Services IPO भी खुलेगा, जिसमें ₹14.69 करोड़ जुटाने की योजना है। इसका प्राइस बैंड ₹32 से ₹43 है और 1 लॉट में 4,000 शेयर होंगे। अलॉटमेंट 19 जून को और लिस्टिंग 23 जून को होगी।
यह भी पढ़ें…Gold Stocks Rally: सोने में जोरदार रैली से इन 2 स्टॉक्स में हुई बंपर कमाई, ₹279 से ₹2600 तक पहुंचा भाव
इसके बाद Eppeltone Engineers IPO 17 से 19 जून तक ओपन रहेगा। कंपनी ₹43.96 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी, जिसमें 1 लॉट 1,000 शेयरों का है और प्राइस बैंड ₹125-₹128 रखा गया है। इसका अलॉटमेंट 20 जून को और लिस्टिंग 24 जून को NSE SME पर संभावित है।
Influx Healthtech IPO 18 से 20 जून के बीच खुला रहेगा। यह कंपनी ₹58.57 करोड़ जुटाने जा रही है जिसमें ₹48 करोड़ फ्रेश इश्यू और ₹10.56 करोड़ ऑफर फॉर सेल शामिल हैं। प्राइस बैंड ₹91 से ₹96 तय किया गया है और 1 लॉट में 1,200 शेयर होंगे। इसका अलॉटमेंट 23 जून और लिस्टिंग 25 जून को होगी।
Mayasheel Ventures IPO 20 जून से 24 जून तक खुलेगा। कंपनी ₹27.28 करोड़ जुटाना चाहती है और 5.8 मिलियन नए शेयर जारी करेगी। प्राइस बैंड ₹44 से ₹47 है और 1 लॉट में 3,000 शेयर होंगे। अलॉटमेंट 25 जून और लिस्टिंग 27 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर संभावित है।
जहां तक IPO लिस्टिंग की बात है, मेनबोर्ड से Oswal Pumps IPO की लिस्टिंग 20 जून को होगी। यह इश्यू 17 जून को बंद होगा और अलॉटमेंट 18 जून को तय किया गया है।
SME सेगमेंट में भी चार कंपनियां मार्केट में एंट्री कर रही हैं—
Sacheerome की लिस्टिंग 16 जून को, Monolithisch India की 17 जून को, Jainik Power and Cables की 19 जून को NSE SME पर होगी। वहीं, Aten Papers and Foam का IPO 20 जून को BSE SME पर लिस्ट होगा।