facebookmetapixel
छत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्तेसबसे कम उम्र में BJP अध्यक्ष का पद संभालेंगे नितिन नवीन, पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारJIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझ

Upcoming IPO: अगस्त के आखिरी हफ्ते में IPOs की बहार, SME से मेनबोर्ड तक कई मौके; देखें पूरी लिस्ट

आने वाला हफ्ता निवेशकों के लिए व्यस्त और रोमांचक होने वाला है, क्योंकि IPO और लिस्टिंग की इस बाढ़ में कई मौके सामने आ रहे हैं।

Last Updated- August 24, 2025 | 3:59 PM IST
IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Upcoming IPO This Week: अगस्त का आखिरी हफ्ता शेयर बाजार में सरप्राइज और अवसरों से भरा होने वाला है। दलाल स्ट्रीट पर मानो IPO की बारिश होने जा रही है। जहां एक ओर दो बड़े मेनबोर्ड प्लेयर्स अपनी ताकत आजमाने उतरेंगे, वहीं दूसरी ओर SME सेगमेंट की कई कंपनियां नए निवेश विकल्प लेकर सामने आएंगी। इस दौरान निवेशकों को ऐसे-ऐसे नाम देखने को मिलेंगे जो आने वाले समय में बाजार की तस्वीर बदल सकते हैं।

विक्रान इंजीनियरिंग और एनलॉन हेल्थकेयर जैसे बड़े IPO निवेशकों का ध्यान खींचने को तैयार हैं, तो वहीं NIS मैनेजमेंट, ग्लोब्टियर इन्फोटेक, सत्त्वा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन जैसी छोटी कंपनियां भी अपनी दमदार लिस्टिंग के लिए कमर कस चुकी हैं। यही नहीं, हफ्ते भर में कई नई कंपनियां शेयर बाजार में डेब्यू करने वाली हैं, जिससे ट्रेडिंग फ्लोर पर चहल-पहल और बढ़ जाएगी।

इतने सारे IPO और लिस्टिंग के बीच निवेशकों के सामने विकल्पों की भरमार होगी। हर सेक्टर, हर साइज और हर दांव पर अलग-अलग किस्म का रिस्क और रिटर्न जुड़ा होगा। ऐसे में यह हफ्ता सिर्फ निवेश का ही नहीं, बल्कि रणनीति बनाने और सही मौके पकड़ने का भी है।  मेनबोर्ड IPO: बड़े खिलाड़ी मैदान में

विक्रान इंजीनियरिंग

26 अगस्त से शुरू होने वाला विक्रान इंजीनियरिंग का IPO 772 करोड़ रुपये का है। मुंबई की यह EPC कंपनी अपने IPO में 721 करोड़ रुपये का ताजा इश्यू और 51 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) ला रही है, जिसमें प्रमोटर राकेश अशोक मरखेड़कर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। शेयर की कीमत 92 से 97 रुपये के बीच है, और रिटेल निवेशकों को कम से कम 148 शेयरों का लॉट खरीदना होगा, यानी न्यूनतम 13,616 रुपये का निवेश। ग्रे मार्केट में इस IPO को लेकर उत्साह है, जहां शेयर 18 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यह IPO 29 अगस्त को बंद होगा, और शेयर आवंटन 1 सितंबर तक होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: MCap: Reliance समेत 8 दिग्गज कंपनियों की वैल्यू बढ़ी ₹1.72 लाख करोड़, HDFC बैंक को झटका

एनलॉन हेल्थकेयर

इसी दिन, यानी 26 अगस्त को एनलॉन हेल्थकेयर का IPO भी खुलेगा, जो 121 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। यह पूरी तरह ताजा इश्यू है, जिसमें कोई प्रमोटर हिस्सेदारी नहीं बेची जा रही। शेयर की कीमत 86 से 91 रुपये के बीच है, और रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,104 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल विस्तार, कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल के लिए करेगी। यह IPO भी 29 अगस्त को बंद होगा।

SME IPO: छोटे लेकिन दमदार मौके

SME सेगमेंट में इस हफ्ते कई कंपनियां अपने IPO लेकर आ रही हैं, जो अलग-अलग सेक्टर से ताल्लुक रखती हैं।

NIS मैनेजमेंट

25 अगस्त को NIS मैनेजमेंट का IPO खुलेगा, जो लगभग 60 करोड़ रुपये जुटाएगा। इसमें 51.75 करोड़ रुपये का ताजा इश्यू और 8.26 करोड़ रुपये का OFS शामिल है। शेयर की कीमत 105 से 111 रुपये के बीच है। यह मैनपावर सॉल्यूशंस कंपनी 28 अगस्त तक निवेशकों से आवेदन लेगी।

ग्लोब्टियर इन्फोटेक

25 अगस्त को ही ग्लोब्टियर इन्फोटेक का IPO भी लॉन्च होगा। यह 31.05 करोड़ रुपये का फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसमें शेयर की कीमत 72 रुपये रखी गई है। इसमें ताजा इश्यू और OFS दोनों शामिल हैं। यह IPO भी 28 अगस्त को बंद होगा।

सत्त्वा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन

26 अगस्त से सत्त्वा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन का IPO खुलेगा, जो 35.38 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। कंपनी 0.47 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, जिनकी कीमत 70 से 75 रुपये के बीच है। यह IPO 29 अगस्त को बंद होगा।

करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स

26 अगस्त को ही करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स का IPO भी आएगा, जो 41.8 करोड़ रुपये जुटाएगा। कंपनी 52.25 लाख नए शेयर जारी करेगी, जिनकी कीमत 76 से 80 रुपये के बीच है। यह IPO भी 29 अगस्त को बंद होगा।

ओवल प्रोजेक्ट्स इंजीनियरिंग

28 अगस्त से ओवल प्रोजेक्ट्स इंजीनियरिंग का IPO शुरू होगा, जिसमें 0.55 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। कंपनी ने अभी कीमत का ऐलान नहीं किया है। यह IPO 1 सितंबर को बंद होगा।

अब्रिल पेपर टेक

29 अगस्त को पेपर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अब्रिल पेपर टेक का IPO खुलेगा, जो 13.42 करोड़ रुपये जुटाएगा। यह पूरी तरह ताजा इश्यू है, जिसमें शेयर की कीमत 61 रुपये है। यह IPO 2 सितंबर को बंद होगा।

स्नेहा ऑर्गेनिक्स

हैदराबाद की कंपनी स्नेहा ऑर्गेनिक्स भी 29 अगस्त को अपना IPO लाएगी, जिसके जरिए 32.68 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। यह पूरी तरह ताजा इश्यू है, और शेयर की कीमत 115 से 122 रुपये के बीच है। यह IPO 2 सितंबर को बंद होगा।

सग्स लॉयड

SME IPO की लिस्ट में आखिरी नाम है सग्स लॉयड, जो टेक्नोलॉजी आधारित इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है। इसका 85.66 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह ताजा इश्यू है, और शेयर की कीमत 117 से 123 रुपये के बीच है। यह IPO 29 अगस्त को खुलेगा और 2 सितंबर को बंद होगा।

इस हफ्ते लिस्टिंग: बाजार में नए चेहरे

इस हफ्ते कई कंपनियां अपनी IPO लिस्टिंग के साथ शेयर बाजार में डेब्यू करेंगी। ये हैं:

  • 25 अगस्त (सोमवार): स्टूडियो LSD (NSE SME) बाजार में लिस्ट होगी।
  • 26 अगस्त (मंगलवार): विक्रम सोलर, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल, पटेल रिटेल, जेम अरोमैटिक्स, और LGT बिजनेस कनेक्शंस (BSE SME) लिस्ट होंगी।
  • 28 अगस्त (गुरुवार): मंगल इलेक्ट्रिकल बाजार में कदम रखेगी।
  • 29 अगस्त (शुक्रवार): ARC इंसुलेशन (NSE SME) की लिस्टिंग होगी।

First Published - August 24, 2025 | 3:55 PM IST

संबंधित पोस्ट