आईपीओ

Indiqube Spaces IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, ग्रे मार्केट में ₹23 का प्रीमियम; दांव लगाए या नहीं?

Indiqube Spaces IPO: इंडिक्यूब स्पेसेस आईपीओ का प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। बुक बिल्ड इश्यू को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 23, 2025 | 1:07 PM IST

Indiqube Spaces IPO: इंडिक्यूब स्पेसेस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। डिक्यूब स्पेसेस का आईपीओ ;सब्सरक्राइब करने के लिए 25 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा। इसका मतलह है कि इच्छुक निवेशक शुक्रवार तक आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इंडिक्यूब स्पेसेस आईपीओ का प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। बुक बिल्ड इश्यू को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है। वर्कस्पेस सोल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी का टारगेट आईपीओ के जरिये 700 करोड़ रुपये जुटाना है। इसमें 50 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं। जबकि शेष 650 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे।

बाजार के जानकारों के अनुसार, कंपनी के शेयर बुधवार को ग्रे मार्केट में 23 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि आज इंडिक्यूब स्पेसेस के आईपीओ का जीएमपी ₹23 है। आज ग्रे मार्केट में इंडिक्यूब स्पेसेस के आईपीओ की लिस्टिंग प्राइस 260 रुपये (₹237 + ₹23) होने का अनुमान है। इस तरह, निवेशकों को लगभग 10% लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

Indiqube Spaces IPO subscription status

इंडिक्यूब स्पेसेज़ के आईपीओ को बोली के पहले दिन दोपहर 12:30 बजे तक 38 फीसदी से ज़्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है। रिटेल सेगमेंट और एनआईआई को क्रमशः 1.64 गुना और 29 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया है। जबकि क्यूआईबी अभी भी अनसब्सक्राइब्ड है।

यह भी पढ़ें: लैपटॉप रिपेयर से करोड़ों कमाती है ये कंपनी, ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा IPO; ₹100 के पार पंहुचा GMP

Indiqube Spaces IPO Details

कंपनी ने आईपीओ के लिए 225 से 237 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड घोषित किया है। पब्लिक इश्यू 23 जुलाई 2025 को खुलेगा और 25 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा। कंपनी का टारगेट अपने आईपीओ के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाना है। इसमें से 650 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। जबकि शेष 50 करोड़ रुपये ओएफएस के लिए रिजर्व है।

इच्छुक निवेशक एक लॉट में आवेदन कर सकते हैं। पब्लिक इश्यू के एक लॉट में कंपनी के 63 शेयर शामिल हैं। शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप देने की सबसे संभावित तिथि 26 जुलाई 2025 है। एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इनटाइम) को बुक बिल्ड ऑफर का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल ने प्रारंभिक प्रस्ताव के प्रमुख प्रबंधकों की नियुक्ति की है। पब्लिक इश्यू को बीएसई और एनएसई पर लिस्य किया जाएगा। शेयर 30 जुलाई 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते है।

यह भी पढ़ें: ब्रिगेड होटल वेंचर्स जोड़ेगी करीब 960 कमरे, 24 जुलाई से खुलेगा IPO; ₹759.6 करोड़ जुटाने की योजना

Indiqube Spaces IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं?

इंडीक्यूब स्पेसेस लिमिटेड एक मैनेज्ड वर्कप्लेस सॉल्यूशंस कंपनी है। यह कंपनी टिकाऊ और तकनीक-आधारित ऑफिस सॉल्यूशंस प्रदान करती है। इसका मुख्य बिजनेस मॉडल वर्कस्पेस लीजिंग और वैल्यू-एडेड सर्विसेज (VAS) पर आधारित है। कंपनी विभिन्न सेक्टर्स के क्लाइंट्स को सेवाएं देती है। यह “लीज़ नॉट ओन” मॉडल पर काम करती है। यानी, कंपनी प्रॉपर्टी खरीदती नहीं है, बल्कि लीज पर लेती है। ये प्रॉपर्टी हाई-डिमांड माइक्रो-मार्केट्स में होती हैं। कंपनी इन्हें फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस में बदल देती है।

बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्यू FY25, FY24 और FY23 की सेल्स के हिसाब से क्रमशः 4x, 5x और 7x है। यह लिस्टेड पीयर Awfis Space के बराबर है, जिसकी वैल्यू भी इसी तरह 4x, 5x और 8x है।

ब्रोकरेज के अनुसार, कैश प्रॉफिटेबिलिटी के मामले में इंडीक्यूब ने FY25 में 346.1 करोड़, FY24 में 50 करोड़ और FY23 में 100.3 करोड़ रुपये की रिपोर्ट दी है। हालांकि कंपनी अब भी प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) के मामले में घाटे में है।

First Published : July 23, 2025 | 12:46 PM IST