आईपीओ

लैपटॉप रिपेयर से करोड़ों कमाती है ये कंपनी, ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा IPO; ₹100 के पार पंहुचा GMP

GNG Electronics IPO: आईपीओ खुलने से पहले जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 138 करोड़ रुपये जुटा लिए।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 23, 2025 | 11:10 AM IST

GNG Electronics IPO: लैपटॉप और डेस्कटॉप रिफर्बिश करने वाली कंपनी जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ बुधवार (23 जुलाई) को सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू के जरिए 460.43 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। आईपीओ के तहत 1.69 करोड़ इक्विटी शेयर पेशकश के लिए रखे जाएंगे। जबकि इसमें 26 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। इश्यू के लिए बोली लगाने के लिए शुक्रवार (25 जुलाई) को बंद होगा।

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, आईपीओ खुलने से पहले जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 138 करोड़ रुपये जुटा लिए। गोल्डमैन सैक्स फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, बॉयंट ऑपर्च्युनिटीज स्ट्रैटेजी, एडलवाइस म्यूचुअल फंड और मिराए एसेट म्यूचुअल फंड ने एंकर बोली में भाग लिया। जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने 14 फंडों को 237 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 58.2 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं।

GNG Electronics IPO GMP

अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 342 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह प्राइस बैंड के अपर एंड के मुकाबले 105 रुपये या 44.3 प्रतिशत ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Q1 results today: Infosys से लेकर Dr. Reddys Lab और Bajaj Housing तक, आज 60 कंपनियों के आएंगे नतीजे; चेक करें लिस्ट

GNG Electronics IPO: अप्लाई करें या नहीं?

Bajaj Broking – लॉन्ग टर्म के लिए करें सब्सक्राइब

बजाज ब्रोकिंग ने जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ को ‘लॉन्ग टर्म सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। फाइनेंशियल परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो पिछले तीन वित्त वर्षों में कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 662.79 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023-24 में 1143.80 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 में 1420.37 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की है। वहीं, इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट क्रमश: 32.43 करोड़, 52.31 करोड़ और 69.03 करोड़ रुपये रहा।

बजाज ब्रोकिंग के एनालिस्ट्स के अनुसार, यह आईटी डिवाइस सेगमेंट के रिन्यूअल के मौजूदा रुझानों और संभावित संभावनाओं का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा, “कंपनी का औसत RoNW 30.68 प्रतिशत है। अगर हम वित्त वर्ष 2025 की वार्षिक आय को शामिल करें, तो आस्किंग प्राइस 39.17 के P/E पर है। वित्त वर्ष 2024 की आय के आधार पर, P/E 51.63 है।”

Arihant Capital – सब्सक्राइब करें

अरिहंत कैपिटल के अनुसार, कंपनी तेज़ी से बढ़ते रीफर्बिश्ड इलेक्ट्रॉनिक्स बाज़ार का लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में है। इसकी ग्लोबल डिमांड वित्त वर्ष 2029-30 तक 17.4 प्रतिशत कम्पाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) और भारतीय बाज़ार में 30 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। इसने दो वर्षों में अपने कस्टमर बेस दोगुना कर लिया है और प्रमुख क्षेत्रों में अपने ऑपरेशन का विस्तार किया है।

ब्रोकरेज ने कहा, “आगे बढ़ते हुए इसका लक्ष्य लचीली सेवाओं और मज़बूत डिजिटल पहुंच के साथ किफ़ायती, विश्वसनीय उपकरणों के ज़रिए ज़्यादा से ज़्यादा रिटेल और इंस्टीट्यूशनल खरीदारों तक पहुंचना है।” ब्रोकरेज ने निवेशकों को जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ में ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी है।

GNG Electronics IPO Details

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ का प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसका लॉट साइज़ 63 शेयरों का है। ऐसे में निवेशक जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ के लिए मिनिमम एक लॉट या 63 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस आधार पर किसी रिटेल निवेशक को आईपीओ के एक लॉट के लिए 14,931 रुपये लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 819 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है। इसकी कुल राशि 1,94,103 रुपये होगी।

इश्यू के लिए बोली लगाने के लिए शुक्रवार (25 जुलाई) को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार (28 जुलाई) को फाइनल होने की संभावना है। जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर बुधवार (30 जुलाई) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

विवरण जानकारी
प्राइस बैंड (₹) ₹225 – ₹237
इश्यू साइज ₹460.43 करोड़ (अपर प्राइस बैंड पर)
फ्रेश इश्यू ₹400 करोड़
OFS (ऑफर फॉर सेल) ₹60.43 करोड़
लॉट साइज 63 शेयर
आईपीओ खुलने की तारीख 23 जुलाई 2025
आईपीओ बंद होने की तारीख 25 जुलाई 2025
लीड मैनेजर मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड,
IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड,
JM फाइनेंशियल लिमिटेड
रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
लिस्टिंग की तारीख 30 जुलाई 2025
लिस्टिंग एक्सचेंज बीएसई और एनएसई
First Published : July 23, 2025 | 10:49 AM IST