आईपीओ

ब्रिगेड होटल वेंचर्स जोड़ेगी करीब 960 कमरे, 24 जुलाई से खुलेगा IPO; ₹759.6 करोड़ जुटाने की योजना

आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 759.6 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इश्यू का कीमत दायरा 85 रुपये से 90 रुपये तय किया गया है।

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- July 21, 2025 | 9:48 PM IST

ब्रिगेड समूह की इकाई ब्रिगेड होटल वेंचर्स वित्त वर्ष 28 और वित्त वर्ष 29 तक अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में करीब 960 कमरे और जोड़ने की उम्मीद कर रही है। अभी उसके पास 1,600 से अधिक कमरे हैं। कंपनी लक्जरी सेगमेंट के माध्यम से विस्तार पर ध्यान दे रही है।

होटल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 759.6 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है। यह आईपीओ 24 जुलाई को खुलकर 28 जुलाई को बंद होगा। आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 759.6 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इश्यू का कीमत दायरा 85 रुपये से 90 रुपये तय किया गया है।

ब्रिगेड होटल वेंचर्स की प्रबंध निदेशक निरूपा शंकर ने कहा, आईपीओ का मकसद इस नई इकाई को ऐसे बाजारों में प्रवेश का मौका प्रदान करना है जहां मूल कंपनी पहले से नहीं है। उदाहरण के लिए ये गोवा जैसे मजबूत लीजर मार्केट हो सकते हैं या मजबूत धार्मिक पर्यटन वाले बाजार हो सकते हैं। पश्चिमी क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में हमारी दिलचस्पी है। उन्होंने कहा, ब्रांडेड कमरों के क्षेत्र में भारत में अपार संभावनाएं हैं। अगले पांच से सात वर्षों में भारत में 50,000 से 1,00,000 और कमरे मांग को पूरा कर सकते हैं।

ब्रिगेड होटल की दक्षिणी बाजार में मजबूत उपस्थिति है। उसका गिफ्ट सिटी में भी एक होटल है।

First Published : July 21, 2025 | 9:42 PM IST