प्रतीकात्मक तस्वीर
डिपॉजिटरी फर्म नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपने लंबे समय से प्रतीक्षित 3,000 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को अगले महीने तक लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) के रूप में, NSDL को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अलावा अन्य मंजूरियों की भी जरूरत होती है। अधिकारी ने बताया कि इन्हीं मंजूरियों में से एक की समय सीमा अब करीब आ रही है।
अधिकारी ने बताया, “हमारी तारीखें अगले महीने समाप्त हो रही हैं। हम तेजी से काम कर रहे रहे हैं ताकि सब कुछ तेजी से पूरा किया जा सके। हम कोशिश करेंगे कि इससे पहले IPO लॉन्च कर सकें।”
DRHP के लिए 12 महीने की समय सीमा सितंबर में समाप्त हो रही है, लेकिन SEBI द्वारा दी गई MII अप्रूवल की समय सीमा के कारण NSDL अपने शेयर बिक्री प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दे रहा है। NSDL भारत में अधिकांश डीमैटरियलाइज्ड खातों का प्रबंधन करता है।
जब अधिकारी से बाजार की चौपट स्थिति के कारण IPO में देरी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि “ऐसे माहौल में भी कुछ कंपनियां बाजार में अपने ऑफर ला रही हैं।”
शेयर बिक्री में देरी के पीछे के कारणों पर पूछे जाने पर, अधिकारी ने बताया कि “मानव संसाधन से जुड़ी चुनौतियां” इसकी एक मुख्य वजह हैं। उन्होंने कहा कि “काम बहुत अधिक है, जिससे प्रक्रिया में देरी हो रही है।” NSDL को सितंबर 2023 में SEBI से IPO के लिए मंजूरी मिल चुकी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, NSE, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और HDFC बैंक इस इश्यू में 5.72 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफलोड (बेचने) करने की योजना बना रहे हैं। यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा।
पिछले हफ्ते, NSDL ने दिसंबर तिमाही में 30% की वृद्धि के साथ शुद्ध लाभ 85.8 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो एक साल पहले 66.09 करोड़ रुपये था।इस दौरान कंपनी की कुल आय 16.2% बढ़कर 391.21 करोड़ रुपये हो गई, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2023 की तिमाही में यह इससे कम थी।