facebookmetapixel
Diwali Stocks Picks: एक साल में 27% तक रिटर्न! बजाज ब्रोकिंग ने चुने 2 दमदार शेयरHCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउट

अगले महीने ₹3,000 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में यह डिपॉजिटरी फर्म, Q3 में मुनाफे में हुई थी 30% की बढ़ोतरी  

कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 30% की वृद्धि के साथ शुद्ध लाभ 85.8 करोड़ रुपये दर्ज किया था, जो एक साल पहले 66.09 करोड़ रुपये था।

Last Updated- February 22, 2025 | 11:53 AM IST
IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर

डिपॉजिटरी फर्म नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपने लंबे समय से प्रतीक्षित 3,000 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को अगले महीने तक लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) के रूप में, NSDL को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अलावा अन्य मंजूरियों की भी जरूरत होती है। अधिकारी ने बताया कि इन्हीं मंजूरियों में से एक की समय सीमा अब करीब आ रही है।

अधिकारी ने बताया, “हमारी तारीखें अगले महीने समाप्त हो रही हैं। हम तेजी से काम कर रहे रहे हैं ताकि सब कुछ तेजी से पूरा किया जा सके। हम कोशिश करेंगे कि इससे पहले IPO लॉन्च कर सकें।”

DRHP के लिए 12 महीने की समय सीमा सितंबर में समाप्त हो रही है, लेकिन SEBI द्वारा दी गई MII अप्रूवल की समय सीमा के कारण NSDL अपने शेयर बिक्री प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दे रहा है। NSDL भारत में अधिकांश डीमैटरियलाइज्ड खातों का प्रबंधन करता है।

बाजार की अस्थिरता से नहीं रुकेगी IPO प्रक्रिया

जब अधिकारी से बाजार की चौपट स्थिति के कारण IPO में देरी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि “ऐसे माहौल में भी कुछ कंपनियां बाजार में अपने ऑफर ला रही हैं।”

शेयर बिक्री में देरी के पीछे के कारणों पर पूछे जाने पर, अधिकारी ने बताया कि “मानव संसाधन से जुड़ी चुनौतियां” इसकी एक मुख्य वजह हैं। उन्होंने कहा कि “काम बहुत अधिक है, जिससे प्रक्रिया में देरी हो रही है।” NSDL को सितंबर 2023 में SEBI से IPO के लिए मंजूरी मिल चुकी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, NSE, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और HDFC बैंक इस इश्यू में 5.72 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफलोड (बेचने) करने की योजना बना रहे हैं। यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा।

पिछले हफ्ते, NSDL ने दिसंबर तिमाही में 30% की वृद्धि के साथ शुद्ध लाभ 85.8 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो एक साल पहले 66.09 करोड़ रुपये था।इस दौरान कंपनी की कुल आय 16.2% बढ़कर 391.21 करोड़ रुपये हो गई, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2023 की तिमाही में यह इससे कम थी।

First Published - February 22, 2025 | 11:44 AM IST

संबंधित पोस्ट