facebookmetapixel
Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

IKS IPO Listing: आईपीओ की मार्केट में शानदार शुरुआत, 43% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, रेखा झुनझुनवाला ने भी किया है निवेश

IKS IPO Listing: कंपनी का शेयर BSE पर अपने IPO के अपर प्राइस बैंड ₹1329 से 39.65% प्रीमियम पर ₹1856 पर लिस्ट हुआ।

Last Updated- December 19, 2024 | 11:33 AM IST
IPO
Representative image

IKS IPO Listing: इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS Health) के शेयर ने गुरुवार, 19 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर जबरदस्त शुरुआत की। यह शेयर ₹1,329 के इश्यू प्राइस से 43% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ।

कंपनी का शेयर BSE पर अपने IPO के अपर प्राइस बैंड ₹1329 से 39.65% प्रीमियम पर ₹1856 पर लिस्ट हुआ। वहीं, NSE पर यह शेयर 43% प्रीमियम के साथ ₹1900 पर लिस्ट हुआ।

कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 12 दिसंबर को ओपन हुआ था और 16 दिसंबर को क्लोज हुआ था। आईपीओ को बंद होने तक 52.68 गुना शानदार सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें ₹72,500 करोड़ की बोलियां आईं। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (QIBs) के लिए रिजर्व हिस्सा 80.64 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए यह 23.25 गुना बुक हुआ। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए हिस्सा 14.55 गुना और कर्मचारियों के लिए 5.20 गुना सब्सक्राइब हुआ।

मुंबई बेस्ड कंपनी ने अपने शेयर ₹1,265-1,329 प्रति शेयर के प्राइस बैंड में ऑफर किए, जिसमें लॉट साइज 11 शेयर का था। इस IPO के जरिए कंपनी ने कुल ₹2,497.92 करोड़ जुटाए। यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल था, जिसमें 1.87 करोड़ शेयर शामिल थे।

रेखा झुनझुनवाला समर्थित कंपनी

रेखा झुनझुनवाला इस हेल्थकेयर सेवा प्रदाता कंपनी की प्रमोटर्स में से एक हैं। कंपनी के प्रमोटर्स की प्री-ऑफर शेयरहोल्डिंग में रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,90,478 शेयर हैं, जो कंपनी की इक्विटी शेयर पूंजी का 0.23 प्रतिशत है (RHP के पेज 20 के अनुसार)। कंपनी के अन्य प्रमोटर्स में सचिन गुप्ता, आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रेश्नरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रेश्नरी ट्रस्ट और निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रेश्नरी ट्रस्ट शामिल हैं।

क्या काम करती है Inventurus Knowledge Solutions?

IKS Health हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स और डॉक्टरों को उनके पेपरवर्क और एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यों को सरल बनाने में मदद करती है। यह कंपनी क्लिनिकल सपोर्ट, मेडिकल डॉक्युमेंटेशन मैनेजमेंट और वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग जैसी सेवाएं प्रदान करती है। IKS Health की सेवाएं डॉक्टरों को उनके काम पर ध्यान केंद्रित करने में सहायक होती हैं, जिससे वे मरीजों की बेहतर देखभाल कर सकें।

First Published - December 19, 2024 | 11:33 AM IST

संबंधित पोस्ट