facebookmetapixel
₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर आया; चौथे महीने भी जारी रहा पॉजिटिव ट्रेंडऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेट

Hyundai IPO: 21 साल बाद आएगा किसी ऑटो कंपनी का रिकॉर्ड तोड़ने वाला आईपीओ, DRHP फाइल करने जा रही कंपनी

अगर Hyundai भारत में IPO लाती है तो यह अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा क्योंकि ऑटो कंपनी की योजना IPO के जरिये 25,000 करोड़ से 30,000 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Last Updated- June 11, 2024 | 9:31 AM IST
Hyundai will increase vehicle prices; Steps taken due to rising cost of inputs, imports and logistics Hyundai बढ़ाएगी वाहनों के दाम; इनपुट, आयात और लॉजि​स्टिक की बढ़ती लागत के कारण उठाया कदम

Hyundai IPO: साल 2003 के बाद कोई ऑटो कंपनी पहली बार भारतीय शेयर बाजार में फिर से धमाल मचाने वाली है। दो दशक से भी ज्यादा समय के बाद साउथ कोरिया की कंपनी ह्युंडै मोटर (Hyundai Motor Company) की भारतीय कंपनी ह्युंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) IPO लाने की तैयारी में पूरी तरह से तैयार है। माना जा रहा है कि अगर Hyundai भारत में IPO लाती है तो यह अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा क्योंकि ऑटो कंपनी की योजना IPO के जरिये 25,000 करोड़ से 30,000 करोड़ रुपये जुटाने की है। इससे पहले सिर्फ PSU कंपनी LIC ने 21,000 करोड़ रुपये IPO के जरिये जुटाए थे।

Hyundai सेबी के पास फाइल करेगी DRHP

इकनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Hyundai Motor India Limited अगले दो सप्ताह के भीतर ही मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास डायरेक्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) फाइल कर सकती है और इसी के साथ अबतक के सबसे बड़े IPO आने की प्रक्रिया की भी शुरुआत हो जाएगी।

ET की रिपोर्ट में बताया गया कि DRHP फाइल करने के बाद अगले महीने ऑटो कंपनी भारत और विदेशों में इन्वेस्टर रोडशो भी आयोजित कर सकती है।

Hyundai Motor India Limited ने IPO लिए एडवाइजर के तौर पर सिटीबैंक (Citibank) कोटक महिंद्रा कैपिटल (Kotak Mahindra Capital) और मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley), HSBC और जेपी मॉर्गन (JP Morgan) को चुना है। ये इन्वेस्टमेंट बैंक Hyundai India को IPO लाने में मदद करेंगे।

कब आएगा Hyundai IPO

अगर कंपनी DRHP फाइल करती है तो अगले 60 से 90 दिनों में सेबी की तरफ से अप्रूवल मिल सकता है। यानी अधिकतम सितंबर तक मार्केट रेगुलेटर की तरफ से IPO लाने के लिए मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके बाद Hyundai सितंबर या अक्टूबर 2024 में आईपीओ ला सकती है और शेयर मार्केट में लिस्ट हो सकती है। अगर सेबी की तरफ से मंजूरी मिल गई को 2003 के बाद किसी भी ऑटो कंपनी की शेयर बाजार में एंट्री हो जाएगी। बता दें कि 12 जून 2003 को भारत की सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India Limited) 993.35 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी।

लगातार बढ़ रही Hyundai की कारों की बिक्री

ह्युंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की वाहन बिक्री मई 2024 में सालाना आधार पर (YoY) सात प्रतिशत बढ़कर 63,551 यूनिट हो गई। जबकि, पिछले साल के मई महीने में कार कंपनी ने 59,601 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी की घरेलू थोक बिक्री मई में एक प्रतिशत बढ़कर 49,151 यूनिटहो गई, जो मई 2023 में 48,601 यूनिट थी। वहीं एक्सपोर्ट की बात करें तो इसमें भी मई महीने में 31 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। कंपनी ने कुल 14,400 यूनिट वाहन निर्यात किए, जो पिछले साल मई में 11,000 यूनिट थे।

 

First Published - June 11, 2024 | 9:31 AM IST

संबंधित पोस्ट