आईपीओ

Hyundai IPO: 15 अक्टूबर को खुलेगा अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य जरूरी बातें

Hyundai Motor India का आईपीओ शेयर बाजार में मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 09, 2024 | 2:59 PM IST

Hyundai Motor India IPO: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन कंपनी हुंदै की भारतीय इकाई, हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल), 15 अक्टूबर को अपना 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करेगी। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

जो निवेशक इस आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, वह इससे जुड़ी जरूरी बातें अवश्य जान लें-

क्या है प्राइस बैंड?

Hyundai Motor India ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ 21,000 करोड़ रुपये का था।

कब तक कर सकेंगे निवेश?

निवेशक इस आईपीओ को 15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक सब्सक्राइब कर सकेंगे। वहीं, एंकर (बड़े) निवेशक 14 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने बताया कि यह आईपीओ पूरी तरह से 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है, जिसे प्रवर्तक हुंदै मोटर कंपनी द्वारा पेश किया जाएगा।

दो दशक बाद वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का आईपीओ

भारतीय वाहन उद्योग के लिए यह आईपीओ बेहद खास है, क्योंकि लगभग दो दशक बाद कोई वाहन विनिर्माता कंपनी अपना आईपीओ ला रही है। इससे पहले 2003 में जापान की मारुति सुजुकी ने अपना आईपीओ पेश किया था।

यह भी पढ़ें: NSDL के IPO को एक साल बाद मिली SEBI से मंजूरी, NSE समेत 6 प्रमुख शेयरहोल्डर्स घटाएंगे हिस्सेदारी

शेयरों का अलॉटमेंट

सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है, और इसके बाद कंपनी के शेयर सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 को डीमैट अकाउंट्स में क्रेडिट किए जाएंगे।

कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?

Hyundai Motor India का आईपीओ शेयर बाजार में मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होगा।

GMP से संकेत

ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों ने बताया, Hyundai Motor के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹147 पर ट्रेड कर रहा है। यह प्रीमियम IPO की ऊपरी प्राइस बैंड ₹1,960 के मुकाबले 7.5 प्रतिशत के बराबर है।

Hyundai Motor IPO रजिस्ट्रार की डिटेल्स

Hyundai Motor ने अपनी पब्लिक इश्यू के लिए KFin Technologies को रजिस्ट्रार नियुक्त किया है।
इस IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के तौर पर Citigroup Global Markets India, JP Morgan India, Morgan Stanley India, और Kotak Mahindra Capital Company काम कर रहे हैं।

एचएमआईएल को आईपीओ से राशि प्राप्त नहीं होगी

हुंदै मोटर कंपनी अपनी कुछ हिस्सेदारी बिक्री पेशकश के जरिए बेच रही है। चूंकि यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से ओएफएस पर आधारित है, इसलिए एचएमआईएल को आईपीओ से कोई प्रत्यक्ष राशि नहीं मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने उम्मीद जताई है कि शेयरों की सूचीबद्धता से उसकी ब्रांड छवि और बाजार में तरलता बढ़ेगी।

आईपीओ के बाद कंपनी का बाजार मूल्यांकन

ऊपरी मूल्य दायरे पर, आईपीओ का कुल आकार 27,870 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, और आईपीओ के बाद एचएमआईएल का बाजार मूल्यांकन लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये होने की संभावना है। हुंदै मोटर इंडिया ने 1996 में भारत में अपने परिचालन की शुरुआत की थी और फिलहाल कंपनी विभिन्न सेगमेंट में 13 मॉडल्स की बिक्री कर रही है।

First Published : October 9, 2024 | 2:59 PM IST