IPO News: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने पिछले सप्ताह कई बड़े आरंभिक सार्वजनिक पेशकशों (IPO) को मंजूरी दी, जिससे मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान बड़े लॉन्च की संभावनाएं बढ़ गई हैं। मार्केट रेगुलेटर SEBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, Hyundai Motor India को 24 सितंबर को IPO लाने के लिए ऑब्जर्वेशन लेटर प्राप्त हुआ। हुंडई मोटर इंडिया का 25,000 करोड़ का इश्यू भारत का सबसे बड़ा IPO होगा।
SEBI ने वैल्यू रिटेलर विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) और फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) के ऑफर डॉक्यूमेंट्ल पर भी फाइनल ऑब्जर्वेशन दिया। दोनों कंपनियों ने प्री-फाइलिंग या गोपनीय फाइलिंग के रास्ते (confidential filing route) का चयन किया है। अब उन्हें IPO लॉन्च करने से पहले अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को पब्लिक करना होगा।
स्विगी ने पहले ही अपना अपडेटेड DRHP फाइल कर दिया है। इसके अनुसार, कंपनी ने 3,750 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑफर फॉर सेल (OFS) योजना बनाई है। यानी इस लिहाज से स्विगी का IPO साइज 9,750 करोड़ रुपये होगा।
सुपरमार्केट कंपनी विशाल मेगा मार्ट ने जुलाई में गोपनीय फाइलिंग का विकल्प चुना था, जिससे यह कुछ गिनी-चुनी कंपनियों में शामिल हो गया, जैसे कि ओयो, स्विगी और टाटा प्ले। सूत्रों के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट इस इश्यू से लगभग 1 अरब डॉलर (8,400 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बना रही है। यानी विशाल मेगा मार्ट का IPO साइज ((Vishal Mega Mart IPO size) 8,400 करोड़ रुपये हो सकता है।
ममता मशीनरी और ऐक्मे सोलर होल्डिंग्स (Mamata Machinery and Acme Solar Holdings) को 27 सितंबर को सेबी से मंजूरी मिली। Acme का IPO आकार लगभग 3,000 करोड़ रुपये है, जिसमें फ्रेश इक्विटी और सेकेंडरी शेयर सेल्स , दोनों शामिल है। पैकेजिंग उपकरण निर्माता (Packaging equipment manufacturer) ममता मशीनरी का IPO पूरी तरह से 73 लाख इक्विटी शेयरों की सेकेंडरी शेयर बिक्री है।
दिलचस्प बात यह है कि पिछले सप्ताह मंजूर किए गए पांच IPO में से चार IPO के आवेदन तीन महीने की समयसीमा के भीतर प्रोसेस हो गए।
इस बीच, मार्केट रेगुलेटर ने इनोविजन (Innovision) की IPO एप्लिकेशन को वापस कर दिया। यह कंपनी ब्लू-कॉलर प्रोफाइल्स के लिए स्किल्ड वर्कफोर्स प्रदान करती है। फर्म ने 315 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और 11 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) की योजना बनाई थी।