कंपनियां

Vodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ा

वोडाफोन आइडिया ने बताया कि ग्राहक प्रति औसत राजस्व (ARPU) सालाना आधार पर 8.7% बढ़कर 180 रुपये पर पहुंच गया

Published by
अंशु   
Last Updated- November 10, 2025 | 7:19 PM IST

Vodafone Idea Q2 results: कर्ज के बोझ तले दबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q2FY26 में कंपनी का शुद्ध घाटा कम होकर 5,524 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 71,75.9 करोड़ रुपये था।

Vodafone Idea का रेवेन्यू 2.4% बढ़ा

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताय कि दूसरी तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड ऑपरेशन से रेवेन्यू 2.4 फीसदी बढ़कर 11,195 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 10,932.2 करोड़ रुपये था।

Also Read: Haldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारी

टैरिफ बढ़ने से ARPU बढ़कर ₹180 पर पहुंचा

वोडाफोन आइडिया ने बताया कि ग्राहक प्रति औसत राजस्व (ARPU) सालाना आधार पर 8.7% बढ़कर 180 रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 166 रुपये पर था। यह वृद्धि मुख्य रूप से ग्राहक अपग्रेड और टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण हुई।

कंपनी का कुल ऋण रिपोर्ट की गई तिमाही के अंत तक 2,02,951 करोड़ रुपये पर बना हुआ था।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published : November 10, 2025 | 7:10 PM IST