facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

HM Electro Mech IPO Listing: आईपीओ की बाजार में धमाकेदार एंट्री, 8% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

H M Electro Mech का ₹27.74 करोड़ का आईपीओ 24 जनवरी से 28 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

Last Updated- January 31, 2025 | 10:43 AM IST
H.M. Electro Mech IPO
Representative image

H.M. Electro Mech के शेयरों ने शुक्रवार, 31 जनवरी को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई पर ₹81 पर लिस्ट हुए, जो ₹75 के इश्यू प्राइस से 8 प्रतिशत के प्रीमियम पर है।

IPO को मिला जोरदार रिस्पॉन्स

H.M. Electro Mech का ₹27.74 करोड़ का आईपीओ 24 जनवरी से 28 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस SME आईपीओ का प्राइस बैंड ₹71-75 प्रति शेयर तय किया गया था। तीन दिन की बिडिंग के दौरान IPO को जबरदस्त डिमांड मिली और यह 91.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। कुल 22.57 करोड़ शेयरों के लिए बिडिंग की गई, जबकि ऑफर में केवल 24.60 लाख शेयर थे।

रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्शन 95.55 गुना भरा गया, जबकि नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में 183.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 16.01 गुना बिडिंग हुई।

H.M. Electro Mech का IPO: पूरी जानकारी

H.M. Electro Mech का IPO पूरी तरह से 36.99 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू था, जिसमें बिक्री की कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) कॉम्पोनेंट शामिल नहीं थी। रिटेल निवेशक इस इश्यू में 1600 शेयरों के न्यूनतम लॉट साइज के साथ आवेदन कर सकते थे, जिसके लिए कम से कम ₹1.2 लाख का निवेश आवश्यक था।

इस इश्यू में 20% हिस्सा योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIB) के लिए आरक्षित था, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) को 15% तक आवंटन दिया गया। खुदरा निवेशकों (Retail Investors) को शुद्ध इश्यू का 35% तक आवंटन दिया गया।

IPO से पहले, कंपनी ने 23 जनवरी 2024 को एंकर निवेशकों से ₹7.9 करोड़ जुटाए थे।

फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपनी कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

H.M. इलेक्ट्रो मेक IPO के लिए Beeline Capital Advisors Pvt Ltd को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि इस इश्यू का रजिस्ट्रार Cameo Corporate Services Limited है। इसके साथ ही, इस IPO के लिए मार्केट मेकर Spread X Securities Private Limited है।

First Published - January 31, 2025 | 10:43 AM IST

संबंधित पोस्ट