facebookmetapixel
पेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकसनोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद

HM Electro Mech IPO Listing: आईपीओ की बाजार में धमाकेदार एंट्री, 8% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

H M Electro Mech का ₹27.74 करोड़ का आईपीओ 24 जनवरी से 28 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

Last Updated- January 31, 2025 | 10:43 AM IST
H.M. Electro Mech IPO
Representative image

H.M. Electro Mech के शेयरों ने शुक्रवार, 31 जनवरी को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई पर ₹81 पर लिस्ट हुए, जो ₹75 के इश्यू प्राइस से 8 प्रतिशत के प्रीमियम पर है।

IPO को मिला जोरदार रिस्पॉन्स

H.M. Electro Mech का ₹27.74 करोड़ का आईपीओ 24 जनवरी से 28 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस SME आईपीओ का प्राइस बैंड ₹71-75 प्रति शेयर तय किया गया था। तीन दिन की बिडिंग के दौरान IPO को जबरदस्त डिमांड मिली और यह 91.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। कुल 22.57 करोड़ शेयरों के लिए बिडिंग की गई, जबकि ऑफर में केवल 24.60 लाख शेयर थे।

रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्शन 95.55 गुना भरा गया, जबकि नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में 183.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 16.01 गुना बिडिंग हुई।

H.M. Electro Mech का IPO: पूरी जानकारी

H.M. Electro Mech का IPO पूरी तरह से 36.99 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू था, जिसमें बिक्री की कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) कॉम्पोनेंट शामिल नहीं थी। रिटेल निवेशक इस इश्यू में 1600 शेयरों के न्यूनतम लॉट साइज के साथ आवेदन कर सकते थे, जिसके लिए कम से कम ₹1.2 लाख का निवेश आवश्यक था।

इस इश्यू में 20% हिस्सा योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIB) के लिए आरक्षित था, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) को 15% तक आवंटन दिया गया। खुदरा निवेशकों (Retail Investors) को शुद्ध इश्यू का 35% तक आवंटन दिया गया।

IPO से पहले, कंपनी ने 23 जनवरी 2024 को एंकर निवेशकों से ₹7.9 करोड़ जुटाए थे।

फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपनी कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

H.M. इलेक्ट्रो मेक IPO के लिए Beeline Capital Advisors Pvt Ltd को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि इस इश्यू का रजिस्ट्रार Cameo Corporate Services Limited है। इसके साथ ही, इस IPO के लिए मार्केट मेकर Spread X Securities Private Limited है।

First Published - January 31, 2025 | 10:43 AM IST

संबंधित पोस्ट