facebookmetapixel
Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देशपराली जलाने पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट: पंजाब-हरियाणा से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंतासुगम आवाजाही का वादा सिर्फ कागजों में, ट्रैफिक और धुंध में फंसी दिल्ली की जनताGroww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयर

Go Digit IPO: रिटेल हिस्सा पूरी तरह से भरा; इश्यू अब तक 29% सब्सक्राइब हुआ; चेक करें लेटेस्ट GMP

बीएसई (BSE) डेटा के अनुसार, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस भारतीय समयानुसार 16:10 बजे तक 29% है।

Last Updated- May 15, 2024 | 4:33 PM IST
Mobikwik IPO

Go Digit IPO subscription status: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ के प्रति रिटेल निवेशकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दिखाई है और खुलने होने के कुछ ही घंटों के भीतर इश्यू का यह हिस्सा पूरी तरह से भर गया।

दूसरी तरफ, आईपीओ को गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) से धीमी लेकिन स्थिर प्रतिक्रिया मिली है और यह हिस्सा अभी तक 22 प्रतिशत भर गया है।

बीएसई (BSE) डेटा के अनुसार, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस भारतीय समयानुसार 16:10 बजे तक 29% है।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) के हिस्से अभी तक 1.26 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों (NIIS) श्रेणी को 0.22 प्रतिशत बुक किया गया है। वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा अभी तक बुक नहीं किया गया है।

गो डिजिट आईपीओ डिटेल्स

इस बीच, कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप के समर्थन वाली गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 1,176 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाया। मंगलवार देर रात पोस्ट किए गए एक सर्कुलर के अनुसार, कंपनी ने 56 फंडों को प्राइस बैंड के अपर एंड 272 रुपये के भाव पर 4.32 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं।

कंपनी के निवेशकों में क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा शामिल हैं। हालांकि, वे दोनों आईपीओ में अपना कोई शेयर नहीं बेच रहे हैं।

गो डिजिट लेटेस्ट GMP

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, गो डिजिट आईपीओ (Go Digit IPO) के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बुधवार को 32 रुपये प्रति शेयर चल रहा है।

इससे पता चलता है कि गो डिजिट आईपीओ (Go Digit IPO) शेयरों के लिए अनुमानित लिस्टिंग गेन 32रुपये हो सकता है, जो आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 272 रुपये की तुलना में 11.76 प्रतिशत ज्यादा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम’ दर्शाता है कि निवेशक प्राइस बैंड से कितना ज्यादा भुगतान करने के लिए तैयार है।

गो डिजिट आईपीओ डिटेल्स

आईपीओ के जरिए कंपनी का टारगेट 258 से 272 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ 2,615 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने का है।

आईपीओ में 54,766,392 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के साथ 1,125 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयरों का ताजा इश्यू भी शामिल है। निवेशक ज्यादा से ज्यादा 55 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए 75 प्रतिशत, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए शेष 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा गया है।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?

प्रस्तावित आईपीओ से मिलनर वाली इनकम कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों, सॉल्वेंसी स्तरों को बढ़ाने और कंपनी के पूंजी आधार (Capital Base) को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करेगी।

First Published - May 15, 2024 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट