facebookmetapixel
टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देशपराली जलाने पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट: पंजाब-हरियाणा से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंतासुगम आवाजाही का वादा सिर्फ कागजों में, ट्रैफिक और धुंध में फंसी दिल्ली की जनताGroww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?

Go Digit IPO: आईपीओ के लिए प्राइस बैंड हुआ तय, जानें कब से लगा सकेंगे पैसा

Go Digit IPO: गो डिजिट जेनरल इंश्योरेंस के आईपीओ का प्राइस बैंड 10 रुपये के अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर 258 से 272 रुपये की सीमा में तय किया गया है।

Last Updated- May 10, 2024 | 1:39 PM IST
Afcons Infrastructure IPO:
Representative Image

Go Digit IPO: विराट कोहली की निवेश वाली कंपनी गो डिजिट जेनरल इंश्योरेंस (Go Digit General Insurance) के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो गया है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मई को खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 17 मई तक बोली लगा सकेंगे। वहीं, एंकर निवेशक इश्यू को 14 मई (मंगलवार) से सब्सक्राइब कर सकेंगे।

कितना तय हुआ प्राइस बैंड?

गो डिजिट जेनरल इंश्योरेंस के 2,651 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड 258 रुपये से 272 रुपये प्रति शेयर तय किया।

जानें आईपीओ के बारे में-

गो डिजिट के प्रस्तावित आईपीओ के तहत 1,125 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे। वहीं प्रवर्तक गो डिजिट इंफोवर्क्स सर्विसेज और मौजूदा शेयरधारक 1,490 करोड़ रुपये के 5.47 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। कीमत दायरे के उच्च स्तर पर आईपीओ का आकार 2,615 करोड़ रुपये बैठता है। कंपनी में गो डिजिट इंफोवर्क्स सर्विसेज की 83.3 फीसदी हिस्सेदारी है। नये निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी के पूंजी आधार को बढ़ाने और ‘सॉल्वेंसी मार्जिन’ को बनाये रखने तथा सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी एल्युमिनियम कंपनी IPO के जरिये जुटा सकती है 120 करोड़ डॉलर

कितने रुपये जुटाएगी कंपनी?

गो डिजिट इंश्योरेंस इस आईपीओ के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें 1250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए 10.94 करोड़ इक्विटी शेयर की बिक्री की जाएगी। इससे पहले कंपनी ने साल 2021 में 3.5 बिलियन डॉलर का फंड जुटाया था।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का शेयर गुरुवार, 23 मई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।

Go Digit इन्फोवर्क्स सर्विसेज के पास हिस्सेदारी

Go Digit इन्फोवर्क्स सर्विसेज के पास वर्तमान में कंपनी की 83.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है। क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी इस कंपनी के निवेशकों में शामिल हैं। आईपीओ में कोई शेयर नहीं बेच रहे हैं। कंपनी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड से आईपीओ लाने की मंजूरी मार्च में मिल गई थी।

 

First Published - May 10, 2024 | 1:31 PM IST

संबंधित पोस्ट