GNG Electronics IPO GMP: लैपटॉप और डेस्कटॉप रिफर्बिश करने वाली कंपनी जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका है। आईपीओ सब्सक्राइब करने के लुए बुधवार (23 जुलाई) को खुला। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू के जरिए 460.43 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। आईपीओ के तहत 1.69 करोड़ इक्विटी शेयर पेशकश के लिए रखे जाएंगे। जबकि इसमें 26 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। इश्यू के लिए बोली लगाने के लिए आज यानी शुक्रवार (25 जुलाई) को बंद होगा।
अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 337 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह प्राइस बैंड के अपर एंड 237 रुपये के मुकाबले 100 रुपये या 42.19 प्रतिशत ज्यादा है। अगर लिस्टिंग पर भी यही रुझान रहते हो तो निवेशकों को हर शेयर पर 100 रुपये का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ को अब तक निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ को प्रस्तावित शेयरों के मुकाबले सुबह 10:36 बजे तक 33.68 गुना सब्सक्राइब किया गया है।
पब्लिक इश्यू की मांग गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के बीच सबसे ज्यादा रही है। उन्होंने अपने लिए रिजर्व केटेगरी में 68.57 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया है। इसके बाद रिटेल निवेशकों का स्थान रहा है। उन्होंने 23.01 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया है। दूसरी ओर, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIBs) ने सबसे कम बोलियां लगाई हैं। उन्होंने अभी तक 2.21 गुना अधिक सब्सक्राइब किया है।
यह भी पढ़ें: Brigade Hotel Ventures IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, GMP 9% उछला; निवेश करना चाहिए या नहीं?
बजाज ब्रोकिंग ने जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ को ‘लॉन्ग टर्म सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। फाइनेंशियल परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो पिछले तीन वित्त वर्षों में कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 662.79 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023-24 में 1143.80 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 में 1420.37 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की है। वहीं, इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट क्रमश: 32.43 करोड़, 52.31 करोड़ और 69.03 करोड़ रुपये रहा।
बजाज ब्रोकिंग के एनालिस्ट्स के अनुसार, यह आईटी डिवाइस सेगमेंट के रिन्यूअल के मौजूदा रुझानों और संभावित संभावनाओं का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा, “कंपनी का औसत RoNW 30.68 प्रतिशत है। अगर हम वित्त वर्ष 2025 की वार्षिक आय को शामिल करें, तो आस्किंग प्राइस 39.17 के P/E पर है। वित्त वर्ष 2024 की आय के आधार पर, P/E 51.63 है।”
अरिहंत कैपिटल के अनुसार, कंपनी तेज़ी से बढ़ते रीफर्बिश्ड इलेक्ट्रॉनिक्स बाज़ार का लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में है। इसकी ग्लोबल डिमांड वित्त वर्ष 2029-30 तक 17.4 प्रतिशत कम्पाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) और भारतीय बाज़ार में 30 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। इसने दो वर्षों में अपने कस्टमर बेस दोगुना कर लिया है और प्रमुख क्षेत्रों में अपने ऑपरेशन का विस्तार किया है।
ब्रोकरेज ने कहा, “आगे बढ़ते हुए इसका लक्ष्य लचीली सेवाओं और मज़बूत डिजिटल पहुंच के साथ किफ़ायती, विश्वसनीय उपकरणों के ज़रिए ज़्यादा से ज़्यादा रिटेल और इंस्टीट्यूशनल खरीदारों तक पहुंचना है।” ब्रोकरेज ने निवेशकों को जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ में ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: Indiqube Spaces IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, ग्रे मार्केट में ₹23 का प्रीमियम; दांव लगाए या नहीं?
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ का प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसका लॉट साइज़ 63 शेयरों का है। ऐसे में निवेशक जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ के लिए मिनिमम एक लॉट या 63 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस आधार पर किसी रिटेल निवेशक को आईपीओ के एक लॉट के लिए 14,931 रुपये लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 819 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है। इसकी कुल राशि 1,94,103 रुपये होगी।
इश्यू के लिए बोली लगाने के लिए शुक्रवार (25 जुलाई) को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार (28 जुलाई) को फाइनल होने की संभावना है। जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर बुधवार (30 जुलाई) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।
विवरण | जानकारी |
---|---|
प्राइस बैंड (₹) | ₹225 – ₹237 |
इश्यू साइज | ₹460.43 करोड़ (अपर प्राइस बैंड पर) |
फ्रेश इश्यू | ₹400 करोड़ |
OFS (ऑफर फॉर सेल) | ₹60.43 करोड़ |
लॉट साइज | 63 शेयर |
आईपीओ खुलने की तारीख | 23 जुलाई 2025 |
आईपीओ बंद होने की तारीख | 25 जुलाई 2025 |
लीड मैनेजर | मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, JM फाइनेंशियल लिमिटेड |
रजिस्ट्रार | बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड |
लिस्टिंग की तारीख | 30 जुलाई 2025 |
लिस्टिंग एक्सचेंज | बीएसई और एनएसई |