facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बल

Enviro Infra IPO में शेयरधारकों को बंपर कमाई, 49 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

Enviro Infra IPO Listing: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 26 नवंबर को बंद हुआ था। इस आईपीओ को 89.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Last Updated- November 29, 2024 | 11:07 AM IST
H.M. Electro Mech IPO
Representative image

Enviro Infra IPO Listing: शेयर बाजार में शुक्रवार (29 नवंबर) को शानदार रिकवरी के बीच सीवरेज ट्रीटमेंट सॉल्यूशन कंपनी Enviro Infra Engineers की बंपर लिस्टिंग हुई। BSE पर इसकी 47.3 फीसदी प्रीमियम के साथ 218 पर लिस्ट हुआ। जबकि, NSE पर स्टॉक ने 48.65 फीसदी प्रीमियम के साथ 220 रुपये पर मार्केट में एंट्री की। इश्यू प्राइस 148 रुपये था। लिस्टिंग के साथ ही थोड़ी देर में शेयर ने 55 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई। शेयर का भाव 233 रुपये तक पहुंचा था।

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 26 नवंबर को बंद हुआ था। इस आईपीओ को 89.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के IPO में 572.46 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 77.96 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल था। IPO खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 195 करोड़ रुपये जुटाए लिए थे।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

Enviro Infra Engineers आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों, मथुरा सीवरेज योजना के तहत 60 MLD एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाने और कर्ज चुकाने के लिए करेगी। यह फंड कंपनी की ग्रोथ में मदद करेगा।

कौन है लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार?

हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इसके रजिस्ट्रार हैं।

प्राइस बैंड

आईपीओ का प्राइस बैंड ₹140-148 प्रति शेयर तय किया गया था, जिसके जरिए कंपनी ने ₹650 करोड़ जुटाए हैं।

जानें कंपनी के बारे में-

Enviro Infra Engineers Ltd (EIEL) भारत में सरकारी योजनाओं के लिए जल और गंदे पानी की सफाई के प्लांट (WWTPs) और पानी की आपूर्ति से जुड़ी परियोजनाएं (WSSPs) डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव का काम करती है। यह कंपनी 2009 में शुरू हुई थी और इसका मुख्य ऑफिस दिल्ली में है।

अब तक EIEL ने देशभर में 10 MLD (मिलियन लीटर प्रतिदिन) या उससे ज्यादा क्षमता वाले 28 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। कंपनी राज्य और स्थानीय सरकारों की परियोजनाओं के लिए टेंडर डालती है और जॉइंट वेंचर के जरिए अपनी तकनीकी और आर्थिक क्षमता को मजबूत बनाती है।

Enviro Infra मुख्य रूप से EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) और HAM (हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल) कॉन्ट्रैक्ट्स पर काम करती है।

First Published - November 29, 2024 | 11:07 AM IST

संबंधित पोस्ट