facebookmetapixel
गिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टमGold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेट

Enviro Infra IPO में शेयरधारकों को बंपर कमाई, 49 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

Enviro Infra IPO Listing: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 26 नवंबर को बंद हुआ था। इस आईपीओ को 89.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Last Updated- November 29, 2024 | 11:07 AM IST
H.M. Electro Mech IPO
Representative image

Enviro Infra IPO Listing: शेयर बाजार में शुक्रवार (29 नवंबर) को शानदार रिकवरी के बीच सीवरेज ट्रीटमेंट सॉल्यूशन कंपनी Enviro Infra Engineers की बंपर लिस्टिंग हुई। BSE पर इसकी 47.3 फीसदी प्रीमियम के साथ 218 पर लिस्ट हुआ। जबकि, NSE पर स्टॉक ने 48.65 फीसदी प्रीमियम के साथ 220 रुपये पर मार्केट में एंट्री की। इश्यू प्राइस 148 रुपये था। लिस्टिंग के साथ ही थोड़ी देर में शेयर ने 55 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई। शेयर का भाव 233 रुपये तक पहुंचा था।

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 26 नवंबर को बंद हुआ था। इस आईपीओ को 89.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के IPO में 572.46 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 77.96 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल था। IPO खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 195 करोड़ रुपये जुटाए लिए थे।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

Enviro Infra Engineers आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों, मथुरा सीवरेज योजना के तहत 60 MLD एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाने और कर्ज चुकाने के लिए करेगी। यह फंड कंपनी की ग्रोथ में मदद करेगा।

कौन है लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार?

हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इसके रजिस्ट्रार हैं।

प्राइस बैंड

आईपीओ का प्राइस बैंड ₹140-148 प्रति शेयर तय किया गया था, जिसके जरिए कंपनी ने ₹650 करोड़ जुटाए हैं।

जानें कंपनी के बारे में-

Enviro Infra Engineers Ltd (EIEL) भारत में सरकारी योजनाओं के लिए जल और गंदे पानी की सफाई के प्लांट (WWTPs) और पानी की आपूर्ति से जुड़ी परियोजनाएं (WSSPs) डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव का काम करती है। यह कंपनी 2009 में शुरू हुई थी और इसका मुख्य ऑफिस दिल्ली में है।

अब तक EIEL ने देशभर में 10 MLD (मिलियन लीटर प्रतिदिन) या उससे ज्यादा क्षमता वाले 28 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। कंपनी राज्य और स्थानीय सरकारों की परियोजनाओं के लिए टेंडर डालती है और जॉइंट वेंचर के जरिए अपनी तकनीकी और आर्थिक क्षमता को मजबूत बनाती है।

Enviro Infra मुख्य रूप से EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) और HAM (हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल) कॉन्ट्रैक्ट्स पर काम करती है।

First Published - November 29, 2024 | 11:07 AM IST

संबंधित पोस्ट