facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

निवेशक हो जाएं सतर्क! अगले हफ्ते मचेगा धमाल, मेनबोर्ड की चार कंपनी के साथ 10 नई कंपनियां करेंगी शेयर मार्केट में एंट्री

अगले हफ्ते मेनबोर्ड और SME सेगमेंट की कुल 10 कंपनियों के शेयर शेयर बाजार में लिस्ट होंगे, जबकि एक SME कंपनी का IPO निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

Last Updated- May 31, 2025 | 3:49 PM IST
IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

IPO Alert: अगले हफ्ते दलाल स्ट्रीट के निवेशक सतर्क हो जाएं, क्योंकि 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली हैं। इनमें चार मेनबोर्ड और छह स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज (SME) कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा, एक SME कंपनी का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। हालांकि, मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया IPO नहीं खुलेगा। इसकी जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के शेड्यूल में दी गई है।

मेनबोर्ड सेगमेंट में चार कंपनियों – श्लॉस बैंगलोर (लीला होटल्स), एजिस वोपाक टर्मिनल्स, प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स और स्कोडा ट्यूब्स के शेयर लिस्ट होंगे। इनमें से लीला होटल्स और एजिस वोपाक टर्मिनल्स के शेयर सोमवार, 2 जून 2025 को शेयर बाजार में डेब्यू करेंगे। प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स के शेयर मंगलवार, 3 जून 2025 को लिस्ट होंगे। स्कोडा ट्यूब्स के शेयरों का आवंटन सोमवार, 2 जून 2025 को तय होने की उम्मीद है और ये शेयर बुधवार, 4 जून 2025 को एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

NSE के आंकड़ों के मुताबिक, श्लॉस बैंगलोर, एजिस वोपाक टर्मिनल्स और प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स के IPO क्रमशः 4.5 गुना, 2.09 गुना और 9.2 गुना सब्सक्राइब हुए।

Also Read: FinTech कंपनी Razorpay का HQ आया भारत, IPO की है तैयारी

अगले हफ्ते कई SME IPOs की लिस्टिंग

SME सेगमेंट में भी अगले हफ्ते काफी हलचल रहेगी। छह कंपनियां – ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स, निकिता पेपर्स, एस्टोनिया लैब्स, एनआर वंदना टेक्स इंडस्ट्रीज, नेप्ट्यून पेट्रोकेमिकल्स और 3B फिल्म्स – लिस्ट होंगी। इसके अलावा, गंगा बाथ फिटिंग्स का IPO 4 जून 2025 से 6 जून 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स, निकिता पेपर्स और एस्टोनिया लैब्स के शेयर 3 जून 2025 को लिस्ट होंगे। NR वंदना टेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों का आवंटन 2 जून 2025 को तय होगा और ये 4 जून 2025 को लिस्ट होंगे। इसी तरह, नेप्ट्यून पेट्रोकेमिकल्स के शेयरों का आवंटन 2 जून को तय होने के बाद 4 जून 2025 को NSE प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

3B फिल्म्स के शेयरों का आवंटन भी 2 जून 2025 को तय होने की उम्मीद है और ये BSE SME प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार, 6 जून 2025 को लिस्ट होंगे।

इसके अलावा, गंगा बाथ फिटिंग्स का IPO 4 जून 2025 से 6 जून 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी 6.67 मिलियन इक्विटी शेयरों के जरिए 32.65 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके लिए प्रति शेयर की कीमत 46 से 49 रुपये के बीच रखी गई है।

First Published - May 31, 2025 | 3:03 PM IST

संबंधित पोस्ट