facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Arkade Developers IPO: आईपीओ की शानदार शुरुआत, निवेशकों को 37% प्रीमियम का मिला फायदा

Arkade Developers के IPO की लिस्टिंग निवेशकों की उम्मीदों से थोड़ी कम रही, जबकि कंपनी के इक्विटी शेयर ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे थे।

Last Updated- September 24, 2024 | 10:53 AM IST
IPO
Arkade Developers IPO

Arkade Developers के शेयर ने सोमवार को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की। BSE पर Arkade Developers के शेयर ₹175.90 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो कि ₹128 के इश्यू प्राइस से 37.42% का प्रीमियम है। NSE पर भी Arkade Developers के शेयर ₹175 प्रति शेयर के साथ 36.72% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए।

उम्मीद से कम मिला लिस्टिंग गेन

Arkade Developers के IPO की लिस्टिंग निवेशकों की उम्मीदों से थोड़ी कम रही, जबकि कंपनी के इक्विटी शेयर ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे थे। Arkade Developers के IPO का GMP लिस्टिंग से पहले ₹64 प्रति शेयर था, जिससे निवेशकों को लगभग 50% लिस्टिंग गेन की उम्मीद थी।

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

Arkade Developers के IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह इश्यू ओवरसब्सक्राइब किया गया। कुल मिलाकर इस आईपीओ को 106.83 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल कैटेगरी में इसे 50.49 गुना, Qualified Institutional Buyers (QIB) कैटेगरी में 163.16 गुना, और Non Institutional Investors (NII) कैटेगरी में 163.02 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Arkade Developers IPO से जुड़ी अन्य डिटेल्स

रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स का आईपीओ 16 सितंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 19 सितंबर को बंद हुआ। इस आईपीओ का आवंटन 20 सितंबर को फाइनल हुआ था, और आज आर्केड डेवलपर्स का आईपीओ लिस्ट हो गया। आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड के इक्विटी शेयर आज से बीएसई और एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हो गए हैं।

आर्केड डेवलपर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹121 से ₹128 प्रति शेयर रखा गया था। प्राइस बैंड के ऊपरी सिरे पर कंपनी ने बुक-बिल्ट इश्यू के जरिए ₹410 करोड़ जुटाए, जो पूरी तरह से 3.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू था।

यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को आईपीओ रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।

First Published - September 24, 2024 | 10:53 AM IST

संबंधित पोस्ट