facebookmetapixel
गिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमान

Amanta Healthcare IPO: दवा कंपनी जल्द लाएगी अपना आईपीओ, SEBI के पास जमा किए ड्राफ्ट पेपर

अमांता कंपनी, जो 1994 में शुरू हुई थी, के पास 113 उत्पादों की पंजीकरण अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ हो चुकी है, जैसा कि 26 सितंबर को दाखिल किए गए दस्तावेज़ में बताया गया है।

Last Updated- September 28, 2024 | 3:31 PM IST
Amanta Healthcare IPO
Representative Image

Amanta Healthcare IPO: अहमदाबाद स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी अमांता हेल्थकेयर अपना प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पूंजी बाजार नियामक SEBI के साथ ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। कंपनी अपने IPO के माध्यम से धन जुटाने की योजना बना रही है।

इस IPO में कंपनी द्वारा 1.25 करोड़ नई इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी। इस प्रकार, IPO से जुटाई गई पूरी राशि कंपनी को ही प्राप्त होगी।
यह कंपनी स्टेराइल लिक्विड उत्पादों का निर्माण करती है, जिसमें पैरेंट्रल उत्पाद शामिल हैं। इनका उपयोग उन मरीजों के लिए किया जाता है जो दवा को मौखिक रूप से नहीं ले सकते, या जिनके लिए मौखिक सेवन उपयुक्त नहीं है। इसके साथ ही, कंपनी चिकित्सा उपकरणों का भी निर्माण करती है।

कंपनी चिकित्सीय क्षेत्र में फ्लूइड थैरेपी (IV फ्लूइड), फॉर्म्युलेशन, डिल्युएंट्स, नेत्र संबंधी, श्वसन संबंधी देखभाल और सिंचाई के समाधान जैसे उत्पाद प्रदान करती है। वहीं, चिकित्सा उपकरणों की श्रेणी में कंपनी सिंचाई समाधान, फर्स्ट-एड सॉल्यूशन और आंखों के लिए लुब्रिकेंट्स जैसे उत्पाद भी बनाती है।

अमांता कंपनी, जो 1994 में शुरू हुई थी, के पास 113 उत्पादों की पंजीकरण अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ हो चुकी है, जैसा कि 26 सितंबर को दाखिल किए गए दस्तावेज़ में बताया गया है।

यह भी पढ़ें: आरईपीएल को सेबी से एसएम-आरईआईटी के लिए रजिस्ट्रेशन मिला, जल्द लाएगी IPO

कंपनी अपने IPO से मिली रकम में से 70 करोड़ रुपये गुजरात के खेड़ा में SteriPort की नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन लगाने में खर्च करेगी। इसके अलावा, 30 करोड़ रुपये का उपयोग छोटे वॉल्यूम के इंजेक्शन (पैरेंट्रल) की नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन के लिए मशीनरी और उपकरण खरीदने में किया जाएगा। बाकी IPO की राशि का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य कामकाज के लिए किया जाएगा।

भावेश पटेल द्वारा प्रवर्तित अमांता, जो सूचीबद्ध क्षेत्र में डेनिस केम लैब (इसका एकमात्र प्रमुख प्रतिस्पर्धी) से मुकाबला करती है, ने वित्तीय वर्ष 2024 में 3.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। पिछले साल कंपनी को 2.11 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, लेकिन इस साल इसमें सुधार हुआ है। मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी की आय 280.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 259.1 करोड़ रुपये से 8.2 प्रतिशत ज्यादा है।
बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

 

First Published - September 28, 2024 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट