facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

Aditya Infotech IPO के निवेशकों की लगी लॉटरी, हर लॉट पर मिला ₹7546 का मोटा मुनाफा; ₹1018 पर लिस्ट हुए शेयर

Aditya Infotech IPO: आदित्य इंफोटेक आईपीओ के निवेशकों को लिस्टिंग गेन पर तगड़ा मुनाफा मिला है। कंपनी के शेयर 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देकर लिस्ट हुए।

Last Updated- August 05, 2025 | 10:29 AM IST
Aditya Infotech IPO Allotment

Aditya Infotech IPO Listing: सीपी प्लस ब्रांड नाम से सीसीटीवी कैमरा बनाने वाली कंपनी आदित्य इंफोटेक के शेयर मंगलवार (5 अगस्त) को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के साथ लिस्ट हो गए। आदित्य इंफोटेक के शेयर बीएसई पर 1018 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 675 रुपये से करीब 51 फीसदी ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 1015 रुपये पर लिस्ट हुए जो प्राइस बैंड की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा है।

Aditya Infotech IPO Listing Gain

आदित्य इंफोटेक आईपीओ के निवेशकों को लिस्टिंग गेन पर तगड़ा मुनाफा मिला है। कंपनी के शेयर 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देकर लिस्ट हुए। निवेशकों को हर शेयर पर 340 रुपये और 22 शेयरों वाले हर लॉट पर 7546 रुपये का तगड़ा मुनाफा मिला है।

आदित्य इंफोटेक आईपीओ निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिलने और 100 गुना से जायदा सब्सक्राइब होने के बाद अप्लाई करने के लिए गुरुवार (31 जुलाई) को बंद हो गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 1.12 करोड़ शेयरों के मुकाबले 11.30 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली।

यह भी पढ़ें: Highway Infrastructure IPO: ₹70 है प्राइस बैंड, ₹110 पर पंहुचा GMP; सब्सक्राइब करें या नहीं?

Aditya Infotech IPO: 100 गुना से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब

आदित्य इन्फोटेक के 1,300 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 640 -675 रुपये प्रति शेयर था। इसका लॉट साइज़ 22 शेयरों का था। आईपीओ को 1,12,23,759 शेयरों के मुकाबले 1,13,00,97,650 शेयरों के लिए बोलियां मिली। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को कुल मिलाकर 100.69 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया।

Aditya Infotech IPO Details

विवरण जानकारी
प्राइस बैंड (₹) ₹640 – ₹675
इश्यू साइज ₹1300 करोड़ (अपर बैंड के अनुसार)
फ्रेश इश्यू ₹500 करोड़
OFS (ऑफर फॉर सेल) ₹800 करोड़
लॉट साइज 22 शेयर
इश्यू ओपन होने की तारीख 29 जुलाई 2025
इश्यू बंद होने की तारीख 31 जुलाई 2025
लीड मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज़ लिमिटेड और IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड
रजिस्ट्रार MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
अनुमानित लिस्टिंग तिथि 5 अगस्त 2025
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म बीएसई (BSE), एनएसई (NSE)

यह भी पढ़ें: All Time Plastics IPO: ₹401 करोड़ का आईपीओ 7 अगस्त को खुलेगा; चेक करें प्राइस बैंड, लि​स्टिंग डेट

Aditya Infotech IPO: क्या करती है कंपनी?

आदित्य इंफोटेक अपने ‘CP PLUS’ ब्रांड के तहत अलग-अलग सेक्टर्स के लिए वीडियो निगरानी सर्विलियांस और सिक्योरिटी समाधान की विस्तृत रेंज प्रदान करती है। कंपनी के समाधान एंटरप्राइज़ और उपभोक्ता—दोनों सेगमेंट की ज़रूरतों को पूरा करते हैं, जिससे यह सुरक्षा और निगरानी के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम बन गई है।

First Published - August 5, 2025 | 10:13 AM IST

संबंधित पोस्ट