facebookmetapixel
जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत: सरकार2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!

वडोदरा स्टॉक एक्सचेंज का आईपीओ जल्द ही आएगा

Last Updated- December 07, 2022 | 5:45 AM IST

वडोदरा स्टॉक एक्सचेंज(वीएसई) अगले छह से आठ माह में अपना पहला आईपीओ लाकर केपिटल बाजार में प्रवेश करने जा रहा है।


अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो यह पहला क्षेत्रीय एक्सचेंज होगा जो आईपीओ लेकर आ रहा है। हालांकि अभी इस इश्यू का आकार और शेयरों की संख्या तय होनी बाकी है। लेकिन बाजार सूत्रों के अनुसार इस ऑफर में प्रति शेयर कीमत 280 रुपये होगी।

वीएसई अपने शेयरों को बीएसई और एनएसई दोनों में लिस्ट करवाना चाहता है। वीएसई प्रमुख सुधीर शाह ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस आईपीओ के वे सभी दस्तावेज जो सेबी को भेजे जाने हैं, तैयार किए जा चुके हैं। बस सही समय का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बाजार की हाल की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि अभी अगर आईपीओ लाया गया तो इसमें मुश्किल आएगी।

शाह ने बताया कि डीम्युच्युलाइजेशन के बाद कई शेयर धारक डॉयरेक्टर वीएसई बोर्ड में नियुक्त किए जाएंगे। वे उन कंपनियों के प्रतिनिधि होंगे जो वीएसई के स्टॉक में निवेश करेंगी। अन्य सभी विस्तृत बातें, जिनमें इश्यू का आकार भी  शामिल है, 2-3 माह में तय की जाएंगी। इस वित्तीय वर्ष में वीएसई का कारोबार 30,000 करोड़ रुपए पार कर जाने की उम्मीद है। बीते वित्तीय वर्ष में यह 17,000 करोड़ रुपए था।

First Published - June 16, 2008 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट