भारत में ऐपल द्वारा 600,000 से ज्यादा लोगों को भर्ती करने की योजना की चर्चा के बीच फॉक्सकॉन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन जैसे ऐपल निर्माता भागीदारों को कुशल मानव श्रम की प्रमुख आपूर्तिकर्ता लायम ग्रुप अपनी विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए अगले वित्त वर्ष के दौरान आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है।
चेन्नई की इस कंपनी ने तमिलनाडु में इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र के निवेश में तेजी को ध्यान में रखते हुए अगले दो साल में अपने राजस्व में 40 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है। ऐपल अपने वैश्विक आईफोन उत्पादन में भारत की भागीदारी अगले तीन-चार साल में बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की योजना बना रही है।
लायम ग्रुप के चेयरमैन जी रमेश ने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारा राजस्व अगले दो साल में 350 करोड़ रुपये से बढ़कर 500 करोड़ रुपये हो जाएगा। हमारी योजना 2025-26 में आईपीओ लाने की है।’कंपनी की मौजूदगी कई क्षेत्रों में है, जिनमें मानव संसाधन समाधान, नियुक्ति, स्टाफिंग, अनुबंध विनिर्माण, प्रशिक्षण और व्यवसाय परामर्श शामिल हैं।
रमेश ने कहा, ‘इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में अगले कुछ वर्षों में भारत में लाखों नौकरियां पैदा होने की संभावना है क्योंकि कई वैश्विक कंपनियां देश में निवेश के अवसर तलाश रही हैं। इसके अलावा, यह क्षेत्र महिलाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा कर रहा है।’
कंपनी ने देश भर में अब तक 20,000 से ज्यादा महिला ब्लू-कॉलर कर्मचारियों की भर्ती की है। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में इस तरह के बहुत सारे निवेश देखने को मिल रहे हैं, और लायम खुद भी विनिर्माण क्षेत्र में उतरने की योजना बना रही है।
इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में राज्य भारत में नंबर एक निर्यातक है, जिसका निर्यात वित्त वर्ष 24 में 9.56 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2023 के 5.37 अरब डॉलर से 78 प्रतिशत अधिक है और कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से बहुत आगे है। ऐपल इंक. जल्द ही भारत में अपना चौथा आईफोन असेंबली प्लांट स्थापित करने जा रही है जिसका निर्माण उसकी प्रमुख अनुबंध निर्माता कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स कर रही है और नंवबर में इसमें उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।