facebookmetapixel
Market Outlook: नए साल से पहले बाजार की चाल तय करेंगे मैक्रो आंकड़े और वैश्विक संकेतBonus Stocks: 2025 की विदाई और 2026 की शुरुआत में निवेशकों को तोहफा, दो कंपनियां बाटेंगी बोनसStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी बंटवारा, रिकॉर्ड-डेट पर सबकी नजरयूके एफटीए से अमेरिका टैरिफ विवाद तक: 2025 में भारत की ट्रेड पॉलिसी की तस्वीरMCap: सात बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप डूबा, SBI सबसे बड़ा नुकसान उठाने वालीIncome Tax Refund: टैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR में छूटी जानकारी या गलत दावा? अब सही करने का आखिरी अवसरZepto IPO: SEBI में गोपनीय ड्राफ्ट फाइल, ₹11,000 करोड़ जुटाने की तैयारीFake rabies vaccine row: IIL का बयान- रैबीज वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं, फर्जी बैच हटाया गयाDelhi Weather Update: स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, सांस लेना हुआ मुश्किल; कई इलाकों में AQI 400 के पारअरावली की रक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, 29 दिसंबर को सुनवाई

मंदी में भी आईपीओ ने काटी बढ़िया चांदी

Last Updated- December 05, 2022 | 9:10 PM IST

पिछले साल की आखिरी तिमाही में बाजार औंधे मुंह गिर रहा था लेकिन इसी दौरान कंपनियों ने आईपीओ के जरिए बाजार से सबसे ज्यादा रकम भी जुटा ली।


इस दौरान कंपनियों ने 17,217 करोड़ रुपए जुटाए जो उसके पहले के साल की तुलना में दोगुना है। एसोचेम की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2006-07 की आखिरी तिमाही में आईपीओ के जरिए केवल 7749 करोड़ की रकम ही जुटाई गई थी।


लेकिन इस रकम में 60 फीसदी हिस्सा तो केवल रिलायंस पावर के आईपीओ से इकट्ठा किया गया था। हालांकि इस दौरान आईपीओ की संख्या 33 से घटकर 17 ही रह गई लेकिन रकम 120.68 फीसदी ज्यादा बटोरी गई।


पिछले कारोबारी साल की आखिरी तिमाही में जिन सेक्टर में सबसे ज्यादा ग्रोथ दिखी वह थे पावर, कंस्ट्रक्शन और फाइनेंशियल सेक्टर। कंस्ट्रक्शन सेक्टर ने इस दौरान 4454.77 करोड़ रुपए जुटाए जबकि इस सेक्टर की दो कंपनियों ने अपने आईपीओ वापस ले लिए थे जबकि पावर सेक्टर में रिलायंस पावर ही छाया रहा था।


जबकि प्राइमरी बाजार को ट्रैक करने वाली फर्म प्राइम शो के मुताबिक पूरे साल की बात की जाए तो पिछले कारोबारी साल में भारतीय कंपनियों ने पब्लिक इश्यू के जरिए कुल 52,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। ये रकम आईपीओ और एफपीओ के जरिए उगाही गई। साल 2006-07 में जुटाई गई रकम से ये दोगुनी है। 2006-07 में कुल 24,994 करोड़ रुपए बाजार से जुटाए गए थे।


एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले छह साल में ये एक साल में जुटाई गई सबसे बड़ी रकम है। 2005-06 में 23,676 करोड़, 2004-05 में 21,432 करोड़, 2003-04 में 17,807 करोड़ और 2002-03 में 1039 करोड़ रुपए बाजार से जुटाए गए थे। कारोबारी साल के आखिरी में बाजार में मंदी छा जाने की वजह से कई आईपीओ टाले भी गए हैं। इस रकम में से 79 फीसदी हिस्सा आईपीओ के जरिए ही आया।


पिछले साल अब तक का सबसे बड़ा रिलायंस पावर के आईपीओ के जरिए  10,123 करोड़ रुपए कंपनी ने जुटाए। इसके अलावा इस दौरान जो बड़े इश्यू बाजार में आए उनमें डीएलएफ, पीजीसीआईएल, फ्यूचर कैपिटल, आरईसी और ओमेक्स शामिल हैं।

First Published - April 10, 2008 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट