facebookmetapixel
Gold vs Silver: सोने से आगे निकली चांदी, लेकिन एक्सपर्ट क्यों दे रहे सोने में दांव लगाने की सलाह?Stocks to Watch today: Hero MotoCorp से लेकर Maruti और Tata Power, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख; शुक्रवार को कैसा रहेगा बाजार का मूड ?बैटरी बनाने वाली कंपनी मुनाफा बनाने को तैयार, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा- ₹1,120 तक जाएगा भावअगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदार

IPO: 9 मई को आ रहा है Nexus का आईपीओ, निवेश करने का अच्छा मौका

Last Updated- April 29, 2023 | 5:06 PM IST
IGI IPO

Nexus Select Trust IPO: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) की कंपनी नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) का आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (IPO) 9 मई को आ रहा है।

कंपनी का लक्ष्य अपनी रिटेल आरईआईटी (Retail REIT) आईपीओ के जरिए 3,200 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह भारत का पहला REIT (Real Estate Investment Trust) आईपीओ होगा जो किराए पर देने वाली रिटेल रियल एस्टेट एसेट्स द्वारा समर्थित होगा। वर्तमान में, स्टॉक एक्सचेंजों पर 3 लिस्टेड REITs हैं लेकिन सभी ऑफिस एसेट्स द्वारा समर्थित हैं।

वैश्विक निवेश फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) प्रायोजित नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Selct Trust) ने अपने IPO के लिए भारतीय सिक्योरिटीज एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के समक्ष अपने दस्तावेज कमा कर दिए है। पिछले साल नवंबर में नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने सेबी के साथ अपना रिटेल REIT पब्लिक इश्यू लॉन्च करने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया।

दस्तावेजों के तहत, कंपनी के इश्यू का कुल आकार 3,200 करोड़ रुपये का है। इसमें 1,400 करोड़ रुपये तक की यूनिट्स का फ्रेश इश्यू है जबकि 1,800 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। इससे पहले कंपनी ने अपने प्रस्तावित आरईआईटी पब्लिक इश्यू से 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई थी।

इस कंपनी के देश में 14 बड़े शहरों में करीब 17 मॉल हैं. यह सभी शॉपिंग मॉल 1 करोड़ वर्ग फुट में फैला हुआ है जिसका मार्केट 24,400 करोड़ रुपये है. इसने भारत का पहला REIT एम्बैसी ऑफिस पार्क और फिर माइंडस्पेस बिजनेस पार्क REIT लॉन्च किया. नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने दक्षिण दिल्ली में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल को भी शामिल किया है.

बता दें कि कंपनी के देश के कई बड़े शहरों में कारण 17 मॉल है और इसका मार्केट करीब 24,000 करोड़ रुपये हैं।

First Published - April 29, 2023 | 5:00 PM IST

संबंधित पोस्ट