facebookmetapixel
पान मसाला कंपनियों पर सख्ती: 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन, मशीन पर अलग टैक्स व फैक्ट्री में CCTV जरूरीघर में कितना सोना रखना लीगल? जानिए नियमनिर्यातकों को बड़ी राहत: MSME एक्सपोर्टर्स को सस्ता लोन और गारंटी सपोर्ट के लिए ₹7,295 करोड़ का पैकेजSIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखेंNCERT को मिलेगा ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा, इसी महीने आ सकता है बड़ा फैसलाShare Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिए

IPO: 9 मई को आ रहा है Nexus का आईपीओ, निवेश करने का अच्छा मौका

Last Updated- April 29, 2023 | 5:06 PM IST
IGI IPO

Nexus Select Trust IPO: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) की कंपनी नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) का आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (IPO) 9 मई को आ रहा है।

कंपनी का लक्ष्य अपनी रिटेल आरईआईटी (Retail REIT) आईपीओ के जरिए 3,200 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह भारत का पहला REIT (Real Estate Investment Trust) आईपीओ होगा जो किराए पर देने वाली रिटेल रियल एस्टेट एसेट्स द्वारा समर्थित होगा। वर्तमान में, स्टॉक एक्सचेंजों पर 3 लिस्टेड REITs हैं लेकिन सभी ऑफिस एसेट्स द्वारा समर्थित हैं।

वैश्विक निवेश फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) प्रायोजित नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Selct Trust) ने अपने IPO के लिए भारतीय सिक्योरिटीज एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के समक्ष अपने दस्तावेज कमा कर दिए है। पिछले साल नवंबर में नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने सेबी के साथ अपना रिटेल REIT पब्लिक इश्यू लॉन्च करने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया।

दस्तावेजों के तहत, कंपनी के इश्यू का कुल आकार 3,200 करोड़ रुपये का है। इसमें 1,400 करोड़ रुपये तक की यूनिट्स का फ्रेश इश्यू है जबकि 1,800 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। इससे पहले कंपनी ने अपने प्रस्तावित आरईआईटी पब्लिक इश्यू से 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई थी।

इस कंपनी के देश में 14 बड़े शहरों में करीब 17 मॉल हैं. यह सभी शॉपिंग मॉल 1 करोड़ वर्ग फुट में फैला हुआ है जिसका मार्केट 24,400 करोड़ रुपये है. इसने भारत का पहला REIT एम्बैसी ऑफिस पार्क और फिर माइंडस्पेस बिजनेस पार्क REIT लॉन्च किया. नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने दक्षिण दिल्ली में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल को भी शामिल किया है.

बता दें कि कंपनी के देश के कई बड़े शहरों में कारण 17 मॉल है और इसका मार्केट करीब 24,000 करोड़ रुपये हैं।

First Published - April 29, 2023 | 5:00 PM IST

संबंधित पोस्ट