नई लिस्टिंग के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र मिलाजुला रहा। जहां वारी एनर्जीज का शेयर 55 फीसदी से ज्यादा चढ़ा वहीं दीपक बिल्डर्स ऐंड इंजीनियर्स इंडिया का शेयर 20 फीसदी से ज्यादा टूट गया।
ह्युंडै मोटर इंडिया की निराशाजनक सूचीबद्धता और इस महीने विदेशी फंडों की बाजार में रिकॉर्ड बिकवाली से प्राथमिक बाजार को झटका लगा है।
करीब 73 फीसदी चढ़ने के बाद देश की सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माता वारी एनर्जीज का शेयर 56 फीसदी की बढ़त के साथ 2,341 रुपये पर बंद हुआ जबकि उसका इश्यू प्राइस 1,503 रुपये था। आगाज पर इस शेयर की कीमत दोगुनी होने की उम्मीद की जा रही थी। वारी के 4,321 करोड़ रुपये के आईपीओ को 75 गुना आवेदन मिले थे। आखिरी बंद भाव पर वारी का मूल्यांकन 67,253 करोड़ रुपये बैठता है।
वारी के आईपीओ में 3,600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए जबकि 721 करोड़ रुपये का ओएफएस था। शेयर की कीमत वित्त वर्ष 24 की आय 1,274 करोड़ रुपये के 53 गुना पर तय की गई थी।
उधर, दीपक बिल्डर्स का शेयर अपने इश्यू प्राइस 203 रुपये के मुकाबले 21 फीसदी की गिरावट के साथ 161 रुपये पर बंद हुआ। आईपीओ को 40 गुने से ज्यादा बोली मिलने के बावजूद सूचीबद्धता के दिन इस शेयर में गिरावट दर्ज हुई।
विशेषज्ञों ने कहा कि इस महीने बाजारों की गिरावट का आईपीओ बाजार पर कुछ असर पड़ा है। इस महीने अभी तक बेंचमार्क निफ्टी-50 में 5.5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक क्रमश: 7.5 फीसदी और 6 फीसदी नीचे आए हैं।
एनटीपीसी ग्रीन, अवांस फाइनैंशियल के आईपीओ को मंजूरी : बाजार नियामक सेबी ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और अवांस फाइनैंशियल सर्विसेज के आईपीओ को मंजूरी दे दी।
देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक एनटीपीसी ग्रीन ने 20 सितंबर को 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) सेबी के पास जमा कराया था। वारबर्ग पिनकस समर्थित एनबीएफसी फर्म अवांस ने 31 जुलाई को 3,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए आवेदन किया था।