facebookmetapixel
GST रेट कट के बाद कंजम्प्शन थीम पर अगले हफ्ते खुल रहे दो नए फंड; क्यों है खास? किसे करना चाहिए निवेशमिथुन मन्हास बने BCCI के 37वें अध्यक्ष, रघुराम भट नए कोषाध्यक्ष; चयन समितियों में भी हुआ बड़ा फेरबदलKarur stampede: करूर रैली में भगदड़ कैसे हुई, जिसने 39 लोगों की जान ले लीCorporate Actions: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का तिहरा तोहफा, यह हफ्ता निवेशकों के लिए त्योहार जैसाWeWork India IPO: 3 अक्टूबर से खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, इश्यू साइज ₹3,000 करोड़Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 से

55% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 2 Pharma Stocks! ग्लोबल ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

2 अप्रैल को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में आयातित उत्पादों पर नया शुल्क लगाने का ऐलान किया।

Last Updated- April 03, 2025 | 4:46 PM IST
The India Story: The journey of becoming ‘the pharmacy of the world’ ‘दुनिया का दवाखाना’ बनने का सफर

अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas ने अपनी नई रिपोर्ट में Torrent Pharmaceuticals और JB Chemicals & Pharmaceuticals को सबसे अच्छे निवेश विकल्पों में से एक बताया है। यह सिफारिश उस वक्त आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर नए “रिसीप्रोकल टैरिफ” लगाने की घोषणा की। हालांकि, अमेरिकी सरकार ने इस शुल्क से फार्मा सेक्टर को छूट दे दी है, जिससे भारतीय दवा कंपनियों को राहत मिली है।

अमेरिका के नए टैरिफ से भारतीय दवा कंपनियों को मिली राहत

2 अप्रैल को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में आयातित उत्पादों पर नया शुल्क लगाने का ऐलान किया। इस फैसले के तहत भारत से आयातित वस्तुओं पर 27% “डिस्काउंटेड रिसीप्रोकल टैरिफ” लगाया जाना था। लेकिन अमेरिकी सरकार की तरफ से जारी एक रिपोर्ट में साफ किया गया कि फार्मा उत्पादों को इस टैरिफ से छूट दी गई है।

BNP Paribas के भारत में फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के विश्लेषक तौसीफ शेख ने इस फैसले को भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए सकारात्मक संकेत बताया। उन्होंने कहा, “फार्मा सेक्टर को टैरिफ से बाहर रखना एक अच्छी खबर है और इससे कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।

JB Chemicals और Torrent Pharma में निवेश पर तगड़ा मुनाफा संभव

BNP Paribas का मानना है कि इन दोनों कंपनियों के शेयरों में निवेश करने से आने वाले समय में निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल सकता है। उन्होंने इन कंपनियों के लिए नए टार्गेट प्राइस भी जारी किए हैं। JB Chemicals & Pharmaceuticals का मौजूदा शेयर मूल्य ₹1,579.80 है, लेकिन BNP Paribas ने इसका टार्गेट प्राइस ₹2,446 रखा है। यानी इस शेयर में 55% तक बढ़त की संभावना है।

इसी तरह, Torrent Pharmaceuticals का मौजूदा शेयर मूल्य ₹3,247.7 है और BNP Paribas ने इसका टार्गेट प्राइस ₹3,710 तय किया है, जिससे इसमें 14% तक बढ़ने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि अगर निवेशक अभी इन कंपनियों के शेयर खरीदते हैं, तो आने वाले महीनों में उन्हें जबरदस्त फायदा हो सकता है।

निफ्टी फार्मा इंडेक्स में आ सकती है मजबूती

बीते कुछ महीनों में फार्मा सेक्टर के शेयरों में तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसका मुख्य कारण अमेरिका द्वारा संभावित आयात शुल्क लागू करने की अटकलें थीं। इस डर के कारण निफ्टी फार्मा इंडेक्स में इस साल अब तक 11% की गिरावट आ चुकी है। लेकिन अब जब अमेरिकी सरकार ने यह साफ कर दिया है कि फार्मा उत्पादों को इस शुल्क से बाहर रखा गया है, BNP Paribas को उम्मीद है कि निफ्टी फार्मा इंडेक्स में अब तेजी देखने को मिल सकती है।

हालांकि, BNP Paribas ने यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में फार्मा उत्पादों पर शुल्क पूरी तरह से खत्म नहीं माना जा सकता। अगर अमेरिका भविष्य में फार्मा उत्पादों पर 10% शुल्क लगाता है, तब भी भारतीय फार्मा कंपनियों पर इसका असर बेहद मामूली होगा।

कौन सी कंपनियां होंगी ज्यादा प्रभावित?

BNP Paribas ने अपने विश्लेषण में यह भी बताया कि अगर अमेरिकी सरकार फार्मा उत्पादों पर 10% शुल्क लागू करती है, तो इसका असर भारतीय जेनेरिक दवा कंपनियों पर बहुत कम पड़ेगा। क्योंकि ये कंपनियां पहले से ही कम मार्जिन पर काम करती हैं। हालांकि, Aurobindo Pharma, Zydus Lifesciences और Dr. Reddy’s Laboratories जैसी कंपनियों पर इसका थोड़ा अधिक प्रभाव पड़ सकता है। इन कंपनियों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है, इसलिए अगर टैरिफ लागू होता है, तो इनके मुनाफे में 1-2% तक की गिरावट आ सकती है।

दूसरी ओर, Divi’s Laboratories पर इस टैरिफ का सबसे कम असर पड़ने की उम्मीद है। BNP Paribas के अनुसार, अगर भारतीय कंपनियाँ 10% टैरिफ में से 40% लागत खुद उठाती हैं, तब भी उनके FY27E Ebitda (कमाई) पर सिर्फ 1-2% का असर पड़ेगा।

निवेशकों के लिए यह सही मौका?

BNP Paribas की रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि Torrent Pharma और JB Chemicals & Pharmaceuticals के शेयरों में आगे मजबूत बढ़त देखने को मिल सकती है। अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय फार्मा उत्पादों को टैरिफ से छूट दिए जाने के बाद, भारतीय फार्मा सेक्टर में एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है।

अगर आप फार्मा सेक्टर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो BNP Paribas की यह रिपोर्ट Torrent Pharma और JB Chemicals & Pharmaceuticals को एक बेहतरीन निवेश अवसर बता रही है। इन कंपनियों के शेयरों में भविष्य में दमदार ग्रोथ देखने को मिल सकती है, जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो सकता है।

First Published - April 3, 2025 | 4:30 PM IST

संबंधित पोस्ट