facebookmetapixel
सफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMD

वैश्विक मार्केट कैप में भारत का हिस्सा 3 फीसदी से नीचे आया

19 अप्रैल 2023 के बाद से वैश्विक एमकैप में यह भारत का सबसे कम हिस्सा है।

Last Updated- March 05, 2025 | 11:24 PM IST
Market Cap

वैश्विक बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में भारत की हिस्सेदारी करीब दो साल में पहली बार 3 फीसदी से नीचे चली गई है। 3 मार्च को भारत का बाजार पूंजीकरण 3.75 लाख करोड़ डॉलर था जो वैश्विक बाजारों के संयुक्त पूंजीकरण का 2.99 फीसदी बैठता है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से मिली।

19 अप्रैल 2023 के बाद से वैश्विक एमकैप में यह भारत का सबसे कम हिस्सा है। यह 4 अगस्त 2024 को करीब 4.4 फीसदी के सर्वोच्च स्तर पर था। इस गिरावट की वजह चीन के बाजारों में सुधार और भारत के बाजार पूंजीकरण में एक लाख करोड़ डॉलर से भारी भरकम गिरावट है।

भारत का वैश्विक बाजार पूंजीकरण में मौजूदा हिस्सा 2018 के बाद से उसके लंबी अवधि के औसत 2.99 फीसदी के मुताबिक ही है। 27 सितंबर के बाद से एमएससीआई इंडिया इंडेक्स 18 फीसदी नीचे है जबकि एमएससीआई वर्ल्ड इंडेक्स कमोबेश अपरिवर्तित रहा है।
समी मोडक

First Published - March 5, 2025 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट