facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

वैश्विक मार्केट कैप में भारत का हिस्सा 3 फीसदी से नीचे आया

19 अप्रैल 2023 के बाद से वैश्विक एमकैप में यह भारत का सबसे कम हिस्सा है।

Last Updated- March 05, 2025 | 11:24 PM IST
Market Cap

वैश्विक बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में भारत की हिस्सेदारी करीब दो साल में पहली बार 3 फीसदी से नीचे चली गई है। 3 मार्च को भारत का बाजार पूंजीकरण 3.75 लाख करोड़ डॉलर था जो वैश्विक बाजारों के संयुक्त पूंजीकरण का 2.99 फीसदी बैठता है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से मिली।

19 अप्रैल 2023 के बाद से वैश्विक एमकैप में यह भारत का सबसे कम हिस्सा है। यह 4 अगस्त 2024 को करीब 4.4 फीसदी के सर्वोच्च स्तर पर था। इस गिरावट की वजह चीन के बाजारों में सुधार और भारत के बाजार पूंजीकरण में एक लाख करोड़ डॉलर से भारी भरकम गिरावट है।

भारत का वैश्विक बाजार पूंजीकरण में मौजूदा हिस्सा 2018 के बाद से उसके लंबी अवधि के औसत 2.99 फीसदी के मुताबिक ही है। 27 सितंबर के बाद से एमएससीआई इंडिया इंडेक्स 18 फीसदी नीचे है जबकि एमएससीआई वर्ल्ड इंडेक्स कमोबेश अपरिवर्तित रहा है।
समी मोडक

First Published - March 5, 2025 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट