facebookmetapixel
सुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीबिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में 121 सीट के लिए मतदान शुरू, रेस में 1,314 उम्मीदवारFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में रिकवरीऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयर

शादी के सीजन से पहले चमकेंगे ये 2 Hotel Stocks! ₹900 तक का टारगेट, मोतीलाल ओसवाल की BUY की सलाह

होटल इंडस्ट्री की पहली तिमाही शानदार, हैदराबाद-बेंगलुरु-चेन्नई बने ग्रोथ इंजन

Last Updated- September 02, 2025 | 8:27 AM IST
Indian Hotel stocks

भारतीय Hotel इंडस्ट्री ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही शानदार तरीके से शुरू की है। एयर ट्रैफिक में हल्की गिरावट और आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद सेक्टर की रफ्तार बनी रही। जून तिमाही में प्रति उपलब्ध कमरा रेवेन्यू (RevPAR) 12% बढ़ा। इसकी वजह औसत कमरे का किराया (ARR) 9% ऊपर जाना और होटल ऑक्यूपेंसी में सुधार रहा। इस दौरान इंडस्ट्री का कुल रेवेन्यू 20% बढ़कर ₹50,900 करोड़ हो गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 22% और नेट प्रॉफिट 62% बढ़ने से साफ है कि सेक्टर की बुनियादी स्थिति मजबूत है।

दक्षिण भारत बना ग्रोथ इंजन

हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। यहां कमरे का किराया डबल डिजिट में बढ़ा और ऑक्यूपेंसी भी 100–400 बेसिस प्वाइंट सुधरी। हैदराबाद को आईटी, फार्मा और बायोटेक सेक्टर के साथ कॉन्फ्रेंस व इवेंट्स (MICE) से सहारा मिला। बेंगलुरु को स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम ने मजबूती दी, जबकि चेन्नई को मेडिकल टूरिज्म और सांस्कृतिक आयोजनों से फायदा हुआ। विशेषज्ञ मानते हैं कि इन शहरों में मांग सप्लाई से आगे रहेगी, जिससे कीमतों और ऑक्यूपेंसी पर दबाव नहीं आएगा।

यह भी पढ़ें: 6 साल में 6665% रिटर्न! अब इस धांसू शेयर ने किया 1:10 स्टॉक स्प्लिट का बड़ा ऐलान

यात्रियों में गिरावट, लेकिन मांग कायम

जून तिमाही में एयर ट्रैफिक 3% घटा, लेकिन इसका असर Hotel कारोबार पर नहीं पड़ा। चेन्नई और मुंबई में ऑक्यूपेंसी 73–76% रही, जबकि जयपुर और अहमदाबाद ने सालाना आधार पर सबसे तेज उछाल दर्ज किया। शादियों, सांस्कृतिक आयोजनों और कॉर्पोरेट यात्रा से मांग बनी रही। त्योहारी और वेडिंग सीजन की वजह से दूसरी छमाही में प्रदर्शन और बेहतर होने की उम्मीद है।

बड़ी Hotel कंपनियों का आक्रामक विस्तार

Indian Hotels (TP: ₹900)

इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) ने हाल ही में ANK Hotels और Pride Hospitality में 51% हिस्सेदारी खरीदकर बड़ा विस्तार किया है। इस डील से कंपनी के पोर्टफोलियो में 135 होटल और करीब 6,800 कमरे जुड़ गए। जून तिमाही में कंपनी का राजस्व 32% और मुनाफा 28% बढ़ा। इन्हीं बातों को मद्देनजर रखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इंडियन होटल्स पर ₹900 का टारगेट प्राइस तय किया है जो इसके मौजूदा ₹759.65 के मुकाबले 19% की बढ़ोतरी है।

यह भी पढ़ें: छह महीने के निचले स्तर पर चढ़ने-गिरने वाले शेयरों का अनुपात, 2,300 शेयर लाल निशान में

Lemon Tree (TP: ₹200)

वहीं, लेमन ट्री होटल्स ने महाराष्ट्र के पेंच में नया रिजॉर्ट जोड़ा और जून तिमाही में 22% मुनाफा बढ़ाया। कंपनी का लग्जरी होटल Aurika स्थिर हो रहा है और नए मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट्स लगातार जुड़ रहे हैं। आने वाले दो सालों में कंपनी का मुनाफा और रिटर्न दोनों तेजी से बढ़ने का अनुमान है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी के शेयर पर 200 का टारगेट दिया है जो इसके मौजूदा 170 के भाव से 18% रिटर्न का अनुमान है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - September 2, 2025 | 8:27 AM IST

संबंधित पोस्ट