facebookmetapixel
Q3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजटवेनेजुएला के बाद ट्रंप इन देशों में कर सकते हैं मिलिट्री एक्शन?

Stock Market: भारत-पाक तनाव से बाजार टूटा, निवेशकों ने मुनाफा निकाला

शुक्रवार को सेंसेक्स 589 अंक और निफ्टी 207 अंक गिरा, हफ्ते में फिर भी बाजार थोड़ा ऊपर रहा

Last Updated- April 25, 2025 | 11:02 PM IST
Stock Market

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण निवेशकों ने मुनाफावसूली की। इससे बेंचमार्क सूचकांकों में शुक्रवार को गिरावट आई और साप्ताहिक बढ़त कम हो गई। सेंसेक्स 589 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 79,213 पर बंद हुआ। 50 शेयरों वाला निफ्टी सूचकांक 207 अंक यानी 0.9 फीसदी की नरमी के साथ 24,039 पर टिका। घरेलू सूचकांक सप्ताह के दौरान 0.8 फीसदी की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने से भी शुक्रवार को अधिकांश वैश्विक बाजारों में तेजी रही।

विशेषज्ञों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के आर्थिक असर को लेकर चिंता से निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं। बाजार इस महीने के निचले स्तर से करीब 10 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच उसके बाद तनाव तब बढ़ गया जब आतंकवादियों ने कश्मीर में 26 नागरिकों को गोलियों से भून दिया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख (संस्थागत इक्विटीज) वरुण लोचब ने कहा, हमने हाल में काफी तेजी देखी है। भले ही कोई बुरी खबर न हो लेकिन गिरावट होनी ही थी। इस साल 10 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद थी और हमने हाल की तेजी में इसका अधिकांश हिस्सा हासिल कर लिया है। यह उतार-चढ़ाव आगे भी जारी रहेगा। इन स्तरों से ऊपर और नीचे की ओर सीमित संभावना है।

भाव अभी भी ऊंचे हैं और आय वृद्धि मजबूत नहीं है और इसी कारण तेजी की संभावना सीमित हो जाती है। हालांकि, घरेलू निवेश मजबूत रहेगा और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक भविष्य में बहुत अधिक निकासी नहीं करेंगे। साथ ही आय में भी बहुत गिरावट नहीं होने जा रही है जिससे बाजारों में तेज गिरावट की सीमित संभावना है।

आगे चलकर तिमाही के बचे हुए परिणाम, व्यापार शुल्क वार्ताएं तथा भारत और पाकिस्तान के बीच भूराजनीतिक तनाव बाजार की दिशा तय करेंगे। एफपीआई 2,952 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे जबकि देसी संस्थानों ने 3,540 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, निकट भविष्य में भी गिरावट जारी रहने का जोखिम स्पष्ट है क्योंकि निवेशक इंतजार करो और देखो का रुख अपना रहे हैं। हालांकि, बाहरी और भू-राजनीतिक अस्थिरता के दौरान भारतीय बाजार की लचीली प्रकृति को देखते हुए लगातार निवेश करने वाले निवेशकों के लिए इसमें निवेश करने का यह अच्छा समय है।

बाजार में चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात कमजोर रहा और 689 शेयर चढ़े जबकि 3,285 में गिरावट आई। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 2.5-2.5 फीसदी की गिरावट आई। निफ्टी आईटी हफ्ते का बेहतर प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स रहा। इसमें करीब 7 फीसदी का इजाफा हुआ जो 7 जून के बाद इसकी सबसे बेहतर साप्ताहिक बढ़त है। यह बढ़त कुछ अग्रणी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर आय अनुमान जताने के कारण हुई ।

First Published - April 25, 2025 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट