facebookmetapixel
इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट: राख के बादल से एयर इंडिया, अकासा और इंडिगो ने कई उड़ानें कीं रद्दछत्तीसगढ़ को मिला ₹6,826 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, CM साय ने कहा: इससे बढ़ेगा राज्य का औद्योगिक विकासअमेरिकी टैरिफ के बावजूद नवंबर में भारत के वस्तु निर्यात में पिछले साल की तुलना में हुई बढ़ोतरीबॉन्ड से पूंजी जुटाने की रफ्तार धीमी, दिग्गज सरकारी कंपनियों ने उम्मीद से कम इश्यू जारी किएगैर-निगमित क्षेत्र में रोजगार और प्रतिष्ठानों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज, पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी रिकवरीउद्योग से कम रहेगी प्राइवेट बैंकों की ग्रोथ, बाजार हिस्सेदारी में लगातार दूसरे साल गिरावट की आशंका OIL इंडिया ने लागत घटाने के लिए 18 महीनों में ₹1,000 करोड़ की बनाई योजना, उत्पादन बढ़ाने पर रहेगा जोरआर्थिक अपराधियों के लिए खुल सकती है समझौते की राह!केकेआर और पीएसपी ने किया लाइटहाउस लर्निंग में निवेश, स्कूल नेटवर्क का विस्तार करने पर जोरRBI के आंकड़े: वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ECB में शुद्ध आवक घटकर 8 अरब डॉलर पर

Nifty Infra क्यों भाग रहा है? इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने बताई बड़ी वजह

सरकार और निजी निवेश की मदद से इंफ्रा में तेज उछाल, 2030 तक बड़े बदलाव की उम्मीद

Last Updated- November 25, 2025 | 3:34 PM IST
Nifty
Representational Image

Smallcase के इन्वेस्टमेंट मैनेजर कहते हैं कि भारत में अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत तेजी से काम हो रहा है और यह कई साल तक चलता रहेगा। उनका कहना है कि पिछले 3 सालों में Nifty Infra, Nifty 50 से लगभग दोगुना रिटर्न दे चुका है। Nifty Infra ने पिछले 1, 3 और 5 साल में 14.5%, 82.8% और 181.2% का फायदा दिया है, जबकि Nifty 50 ने सिर्फ 10.5%, 41.5% और 100.3% रिटर्न दिए हैं। इससे पता चलता है कि इंफ्रा वाले शेयर अब पहले जैसे धीमे और सुरक्षित नहीं रहे, बल्कि अब ये तेजी से बढ़ने वाले शेयर बन गए हैं। इन्वेस्टमेंट मैनेजर यह भी बताते हैं कि इंफ्रा पर खर्च किया गया 1 रुपया देश की GDP में लगभग ₹2.5–₹3 का फायदा करता है, इसलिए यह सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।

सरकारी खर्च मजबूत, प्राइवेट कैपेक्स भी तेजी से वापस आ रहा है

इन्वेस्टमेंट मैनेजर का कहना है कि भारत में इंफ्रा का विकास अब सिर्फ सरकार के खर्च पर नहीं चल रहा। सरकार तो पहले ही बड़े पैमाने पर पैसा लगा रही है, लेकिन अब निजी कंपनियां भी तेजी से इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में निवेश कर रही हैं। इसका कारण है PLI स्कीमों का असर, दुनिया भर में सप्लाई चेन का बदलना और भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर दिया जा रहा जोर।

इन वजहों से इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, सीमेंट, बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनियों और लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कमाई आने वाले कई सालों तक मजबूत रहने की उम्मीद है। इन्वेस्टमेंट मैनेजर का मानना है कि आने वाले समय में बाजार इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की रफ्तार को देखकर ही ज्यादा प्रतिक्रिया देगा और इन सेक्टरों की कमाई स्थिर रहेगी।

यह भी पढ़ें | Defence Stocks टूटे! 200-DMA के नीचे फिसले दिग्गज शेयर – अब क्या होगा? चेक करें चार्ट

InvITs में बढ़ते अवसर और कम जोखिम वाला स्थिर रिटर्न

LotusDew के फाउंडर और smallcase के इन्वेस्टमेंट मैनेजर अभिषेक बनर्जी कहते हैं कि आने वाले सालों में भारत में इंफ्रा पर होने वाला निवेश बहुत तेजी से बढ़ेगा। उनके मुताबिक, 2030 तक InvITs करीब ₹25 लाख करोड़ की संपत्ति संभाल सकते हैं। InvITs की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें आम तौर पर फिक्स्ड और भरोसेमंद आय मिलती है, क्योंकि ये कॉन्ट्रैक्ट आधार पर चलते हैं। इनसे टैक्स से पहले लगभग 10–12% और टैक्स के बाद 7–9% रिटर्न मिल सकता है।

अभिषेक बनर्जी बताते हैं कि InvITs का जोखिम भी कम होता है, क्योंकि इनके भाव शेयर बाजार की तरह ज्यादा ऊपर-नीचे नहीं होते। शेयरों की तुलना में इनकी हलचल कम होती है और शेयर बाजार से इनका ज्यादा संबंध भी नहीं है। इसलिए यह निवेशकों के पोर्टफोलियो में स्थिरता और नियमित आय देने में मदद करते हैं।

FY26–FY30 में इंफ्रा सेक्टर्स की मजबूत ग्रोथ का अनुमान

smallcase के इन्वेस्टमेंट मैनेजर कहते हैं कि साल 2026 से 2030 के बीच इंफ्रा से जुड़े सेक्टरों में अच्छे ऑर्डर, बढ़िया कैश फ्लो और मजबूत बढ़त देखने को मिलेगी। उनके मुताबिक, इंफ्रा ऐसा सेक्टर है जिसमें लंबे समय तक निवेश करना फायदेमंद हो सकता है। आने वाले सालों में यही सेक्टर भारत की आर्थिक बढ़त को आगे बढ़ाएगा और देश की ग्रोथ का सबसे बड़ा सहारा बनेगा।

सरकारी रिकॉर्ड कैपेक्स से इंफ्रा को नई दिशा

Compounding Wealth Advisors LLP के फाउंडर राकेश पुजारा कहते हैं कि भारत इस समय सच में एक “इंफ्रास्ट्रक्चर सुपर साइकिल” से गुजर रहा है। उनका कहना है कि सरकार ने FY25 में ₹11.11 लाख करोड़ का रिकॉर्ड खर्च किया था और FY26 में यह बढ़कर ₹11.21 लाख करोड़ होने की उम्मीद है। वे बताते हैं कि भारत अब सिर्फ सड़कें और पुल ही नहीं बना रहा, बल्कि अब देश में आधुनिक लॉजिस्टिक्स, डिजिटल नेटवर्क, तेज रफ्तार ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर और स्वच्छ ऊर्जा से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर भी तेजी से तैयार हो रहा है। इन सब वजहों से भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से ज्यादा मजबूत और आधुनिक बनता जा रहा है।

इंफ्रा मार्केट 2025 से 2030 तक तेजी से बढ़ने की कगार पर

सरकार के बड़े खर्च, नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (NIP) और निजी कंपनियों के निवेश की वजह से 2025 में भारत का इंफ्रा बाजार करीब ₹16.87 लाख करोड़ का हो गया है। इन्वेस्टमेंट मैनेजर का मानना है कि 2030 तक यह बढ़कर ₹24.82 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। यानी हर साल करीब 8% की रफ्तार से ग्रोथ होगी। इससे निर्माण, लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा और दूसरे इंफ्रा सेक्टरों में निवेश और नौकरियों के कई नए मौके पैदा होंगे और पूरा बाजार और ज्यादा मजबूत बनेगा।

इंफ्रा अब चक्रीय नहीं, लंबे समय का ग्रोथ थीम बन चुका है

SmartWealth.ai के फाउंडर पंकज सिंह कहते हैं कि भारत का इंफ्रा सेक्टर इस समय एक बहुत बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। सरकार के रिकॉर्ड कैपेक्स, निजी निवेश के बढ़ने और नई नीतियों की वजह से सड़कें, बंदरगाह, हवाई अड्डे और बिजली जैसे पुराने इंफ्रा सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन और डेटा सेंटर जैसे नए सेक्टर भी तेजी से उभर रहे हैं।

पंकज सिंह का कहना है कि इंफ्रा अब सिर्फ कुछ सालों की कहानी नहीं रह गया है, बल्कि यह एक लंबी अवधि का ग्रोथ सेक्टर बन चुका है। उनका मानना है कि यही इंफ्रा भारत को 2047 तक दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्था बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा और आने वाले पूरे दशक में यह बाजार का सबसे अहम थीम बना रहेगा।

First Published - November 25, 2025 | 1:29 PM IST

संबंधित पोस्ट