facebookmetapixel
सिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछेExplainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयार

टीके की उम्मीद में वृद्घि, वैल्यू शेयरों में दम

Last Updated- December 14, 2022 | 9:22 PM IST

यूबीएस द्वारा 10 नवंबर की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए टीके के विकास की संभावना का वृद्घि और वैल्यू संबंधित शेयरों पर सकारात्मक असर दिखा है।
यूबीएस के विश्लेषकों ने लिखा है, ‘वैल्यू से संबंधित शेयरों पर कोविड-19 टीके की संभावना का 60-70 प्रतिशत सकारात्मक असर दिखा है जबकि ग्रोथ स्टॉक्स यानी वृद्घि से संबंधित शेयरों के लिए यह आंकड़ा 85 प्रतिशत पर है। अमेरिका में वृद्घि से संबंधित शेयरों में हालात सामान्य होने का ज्यादा असर दिख रहा है जबकि यूरोपीय और अमेरिकी वैल्यू शेयरों में कम असर दिख रहा है और इसलिए उनमें तेजी की और संभावना देखी जा सकती है।’
हाल में फाइजर ने कोविड-19 टीके की घोषणा की है जिससे वैश्विक इक्विटी बाजार पिछले कुछ दिनों में तेजी से चढ़े हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि सोमवार को इससे संबंधित खबरें आने के बाद से वैश्विक बाजार 9 प्रतिशत तक चढ़ चुके हैं। इस तेजी में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन की जीत का भी योगदान है और विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व से राहत की उम्मीद में उभरते बाजारों को मदद मिल सकती है।
जेफरीज के वैश्विक प्रमुख (इक्विटी रणनीति) क्रिस्टोफर वुड ने निवेशकों के लिए अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट ग्रीड ऐंड फीयर में लिखा है, ‘आगामी तिमाहियों में वित्तीय बाजारों के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह देखना रहेगा कि स्वास्थ्य संकट बीत जाने के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर अमेरिकी फेडरल किस तरह के कदम उठाएगा। ग्रीड ऐंड फीयर में कहा गया है कि इस संबंध में सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखेगी।’जहां तक टीके का सवाल है, अगले साल 3-4 अरब खुराक वितरित करना आसान नहीं होगा, और साथ ही -80 सेल्सियस के तापमान में इन दवाओं को रखना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन यूबीएस का मानना है कि बाजार अल्पावधि में इन चुनौतियों पर ध्यान देगा और इन्हें अल्पकालिक तौर पर देखेगा।
यूबीएस का कहना है कि उभरते बाजार (ईएम) को बड़ी मदद मिलने की संभावना है।

First Published - November 12, 2020 | 12:13 AM IST

संबंधित पोस्ट