facebookmetapixel
Upcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदें

मंदी के माहौल के बीच TCS के शेयर को लेकर जाने ब्रोकरेज की क्या है राय ? कहां तक जाएगा भाव

Last Updated- January 11, 2023 | 12:57 AM IST
TCS

टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसज (TCS) अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में राजस्व की उम्मीदों पर खरी उतरी, लेकिन मुनाफा अनुमान के अनुरूप नहीं रहा। कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये पर रहा, जबकि शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

बिजनेस स्टैंडर्ड के सर्वे में कंपनी का राजस्व 57,446 करोड़ रुपये और लाभ 11,046 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।
TCS का शेयर मंगलवार को करीब 1 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

विश्लेषकों का कहना है कि कुल कर्मियों में करीब 2,200 की तिमाही गिरावट और सौदों की बुकिंग में 3.7 प्रतिशत कमजोरी ऐसे संकेतक हैं जो कंपनी के लिए सुस्त प्रदर्शन का इशारा करते हैं। इन्हें छोड़कर, संपूर्ण वित्तीय प्रदर्शन वै​श्विक चिंताओं के बीच मजबूत रहा, क्योंकि एबिटा मार्जिन 50 आधार अंक सुधर कर 24.5 प्रतिशत रहा। आइए, जानते हैं ब्रोकरों की राय:

जेफरीज
रेटिंग: निवेश बनाए रखें
कीमत लक्ष्य: 3,500 रुपये
टीसीएस का बुक-टु-बिल रे​शियो 1.1 गुना पर तीन साल में सबसे कम रहा, जबकि उसके कर्मियों की संख्या में कमी एक दशक के दौरान चौथी बार दर्ज की गई। हमारा मानना है कि टीसीएस वित्त वर्ष 2023-25 के दौरान 7.5 प्रतिशत की कंस्टेंट करेंसी (सीसी) राजस्व दर दर्ज करेगी, जो वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले काफी कम है।

मोतीलाल ओसवाल
रेटिंग: बरकरार रखें
कीमत लक्ष्य: 3,810 रुपये
अगली दो तिमाहियों के दौरान टीसीएस द्वारा लगातार वृद्धि दर्ज किए जाने की संभावना देख रहे हैं, भले ही कंपनी पिछले मजबूत मजबूत ऑर्डर प्रवाह की वजह से अलग बनी रह सकती है। जहां हमें वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही तक मांग सामान्य होने का अनुमान है, वहीं कमजोर संभावना वित्त वर्ष 2024 की वृद्धि के लिए मुख्य जो​खिम बना हुआ है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज
रेटिंग: खरीद बरकरार रखें
कीमत लक्ष्य: 3,500 रुपये
वृद्धि में नरमी, यूरोप में व्यवसाय संबं​धित निर्णय लेने में विलंब जैसे कारणों से ऑर्डर प्रवाह कमजोर रहा। हमने अपने प्रति शेयर आय (ईपीएस) अनुमान 0-1 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। वित्त वर्ष 2024 में वृद्धि की रफ्तार सुस्त (8.1 प्रतिशत) रहने, और उसके बाद वित्त वर्ष 2025 में तेजी आने के संबंध में हमारा अनुमान अपरिवर्तित बना हुआ है।

निर्मल बांग
रेटिंग: बिकवाली बरकरार रखें
कीमत लक्ष्य: 2,635 रुपये
अमेरिका में मांग से संबं​धित प्रतिक्रियाएं असामान्य तौर पर मजबूत दिख रही हैं, जबकि टीसीएस को ब्रिटेन में बाजार भागीदारी बढ़ाने में मदद मिल सकती है। यूरोपीय व्यवसाय कमजोर रहने का संकेत मिला था। निर्णय लेने और सौदों के क्रियान्वयन में विलंब से समस्या पैदा हुई है। वित्त वर्ष 2024 में ऊंचे एक अंक की राजस्व वृद्धि का अनुमान है, जो हमने 2023 में अमेरिका में मंदी की आशंका के बीच न्यून से मध्य एक अंक में रहने की संभावना जताई थी।

रिलायंस सिक्योरिटीज
रेटिंग: बिकवाली
कीमत लक्ष्य: 3,110 रुपये
आईटी सेवाएं वित्त वर्ष 2024 में खराब होते वै​श्विक परिवेश और खर्च में संभावित कटौती के प्रभाव से अलग नहीं रहेंगी। TCS की राजस्व वृ​द्धि वित्त वर्ष 2024 में कमजोर होकर एक अंक में रह जाएगी, जबकि कमजोर ऑर्डर प्रवाह, सीमित मार्जिन सुधार और कम मूल्य निर्धारण क्षमता से मूल्यांकन पर दबाव बढ़ सकता है।

फिलिपकैपिटल
रेटिंग: खरीदें
कीमत लक्ष्य: 4,000 रुपये
खासकर कमजोर अन्य आय की वजह से हमने वित्त वर्ष 2023/2024 के अनुमानों में 2 प्रतिशत तक की कमी की है। यह शेयर अब वित्त वर्ष 2025 की ईपीएस के 27 गुना पर है। हमारा अनुमान है कि TCS अपने शानदार रिटर्न प्रोफाइल, मजबूत मार्जिन, और बाजार भागीदारी पर दबदबे को देखते हुए बड़े प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले लगातार ऊपर बना रह सकता है।

First Published - January 10, 2023 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट