facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

SEBI निवेशकों की सुरक्षा के लिए ब्रोकर्स के नियम बदलने की तैयारी में!

नए चार्टर में यह साफ किया जाएगा कि ब्रोकर्स निवेशकों को कौन-कौन सी सेवाएं देंगे और उन सेवाओं को पूरा करने में कितना समय लगेगा।

Last Updated- January 29, 2025 | 9:16 PM IST
SEBI

भारतीय बाजार नियामक सेबी ने स्टॉक ब्रोकर्स के लिए बनाए गए निवेशक चार्टर में बदलाव करने का प्रस्ताव दिया है। इसका मकसद निवेशकों की सुरक्षा बढ़ाना, वित्तीय जानकारी को आसान बनाना और शिकायत निवारण को अधिक प्रभावी बनाना है।

सेबी ने हाल ही में ऑनलाइन विवाद निपटान (ODR) प्लेटफॉर्म और SCORES 2.0 जैसी नई सुविधाएं शुरू की हैं, जिससे निवेशकों की शिकायतों का समाधान जल्दी हो सके। इन्हीं नए बदलावों को ध्यान में रखते हुए निवेशक चार्टर को और बेहतर बनाया जा रहा है।

इस नए चार्टर में यह साफ किया जाएगा कि ब्रोकर्स निवेशकों को कौन-कौन सी सेवाएं देंगे और उन सेवाओं को पूरा करने में कितना समय लगेगा। इसमें निवेशकों के लिए जरूरी नियम और सावधानियां (DOs और DON’Ts) भी शामिल किए जाएंगे, ताकि वे शेयर बाजार में सतर्कता और समझदारी से निवेश कर सकें। इसके अलावा, यदि कोई ब्रोकरेज फर्म वित्तीय संकट में आती है या बंद हो जाती है, तो निवेशकों को उनके दावों के निपटान की पूरी जानकारी दी जाएगी।

सेबी ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि सभी ब्रोकर्स अपनी वेबसाइट पर निवेशकों की शिकायतों का डेटा प्रकाशित करें और यह दिखाएं कि सालभर में कितनी शिकायतें दर्ज हुईं और कितनी का समाधान हुआ।

इसके साथ ही, ब्रोकर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि निवेशक इस चार्टर के बारे में जानें। इसके लिए उन्हें इसे अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करना होगा, अपने ऑफिस में प्रमुख जगह पर लगाना होगा और खाता खोलने के समय निवेशकों को इसकी एक कॉपी ईमेल या पत्र के जरिए भेजनी होगी। साथ ही, सभी ब्रोकर्स को अपनी वेबसाइट पर हर महीने की 7 तारीख तक शिकायतों और उनके समाधान की जानकारी अपडेट करनी होगी।

इससे पहले भी, दिसंबर 2021 में सेबी ने स्टॉक ब्रोकर्स के लिए एक निवेशक चार्टर जारी किया था, जिसमें निवेशकों के अधिकार, ब्रोकर्स की सेवाएं, KYC प्रक्रिया, खाता खोलने के नियम और शिकायत निवारण की प्रक्रिया को स्पष्ट किया गया था। अब इसे और अधिक प्रभावी और उपयोगी बनाया जा रहा है।

सेबी ने इस प्रस्ताव पर 17 फरवरी तक सुझाव मांगे हैं। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - January 29, 2025 | 9:07 PM IST

संबंधित पोस्ट