facebookmetapixel
क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेत

आईएफसीआई के डिबेंचर बदले जा सकते हैं इक्विटी में

Last Updated- December 07, 2022 | 2:43 AM IST

सरकार आईएफसीआई के 928 करोड़ रुपये के वैकल्पिक परिवर्तनीय ऋण पत्र को इक्विटी में बदल सकती है।


इस कदम से गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था को रणनीतिक निवेशक आकृष्ट करने में मदद मिलेगी। सरकार इस संस्था की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने पास रखेगी।

एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आईएफसीआई अपने रणनीतिक निवेशकों के हाथों 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बचने के लिए फ्रेश शेयर जारी करेगी। संस्था की बोर्ड मीटिंग के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) अतुल कुमार राय ने बताया कि बोर्ड मीटिंग में रणनीति निवेशकों को शामिल करने और सरकार द्वारा रोके वैकल्पिक परिवर्तनीय ऋण पत्र पर चर्चा हुई। इसमें कई कानूनी और प्रक्रिया से जुड़ी हुई जटिलताएं हैं।

इन पर चर्चा के लिए बोर्ड 12 जून को दोबारा बैठक कर रहा है। इससे पहले जब सरकार ने रणनीति निवेशकों को आकृष्ठ करने के प्रयास बंद कर दिए थे तो उसने इस बारे में सरकार को अवगत करा दिया था। इसके बाद संस्था ने रणनीति निवेशकों को आकृष्ट करने की कोशिश फिर से प्रारंभ करने और सरकार द्वारा रोके गए वैकल्पिक परिवर्तनीय ऋण पत्र को इक्विटी में बदलने के विकल्प तलाशने  के लिए अर्नेस्ट और यंग एंड सेंट्रम की सेवाएं ली थी।

बोर्ड की बैठक में इन दोनों संस्थाओं की सिफारिशों पर चर्चा हुई, लेकिन इस बारे में कोई निर्णय नहीं हो सका। वर्तमान में सरकार के पास आईएफसीआई का कोई शेयर नहीं है, लेकिन वह दशक के शुरुआत में उसके पास ऋणपत्र थे, यह एनबीएफसी के बेलआउट पैकेज का एक हिस्सा था। इस कंपनी के बोर्ड में उसका एक नामिनी है। वह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और आईडीबीआई के मार्फत इस पर नियंत्रण रखती है जो इस संस्था के शेयर धारक हैं। 

एलआईसी ने पहले ही अपनी हिस्सेदारी 11.39 प्रतिशत से घटाकर 8.39 प्रतिशत कर ली है। आईएफसीआई ने पिछले साल रणनीतिक निवेशकों से बोली मंगाई थी। लेकिन बाद में इसे वापस लेनी पडी क्योंकि प्रबंधन में नियंत्रण के सवाल पर इसका विरोध किया गया था। एक बोलीकर्ता ने सरकार को जारी ऋणपत्र में अस्पष्टता और भविष्य में उसकी भूमिका को लेकर सवाल उठाए थे। सूत्रों के अनुसार आईएफसीआई ने प्रबंधन में नियंत्रण को लेकर व्याप्त अवरोधों को दूर करने के संकेत दिए हैं।

First Published - May 30, 2008 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट