Ideaforge Technology Share: ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर सोमवार को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिलने के चलते आई है।
आइडियाफोर्ज ने शुक्रवार शाम रक्षा मंत्रालय से कुल 107 करोड़ रुपये के दो नए ऑर्डर मिलने की जानकारी दी। पहला ऑर्डर 75 करोड़ रुपये का है। इसमें कंपनी को AFDS/टैक्टिकल क्लास के ड्रोन (UAV) और उनके एक्सेसरीज की सप्लाई करनी होगी। इस ऑर्डर को 12 महीने के भीतर पूरा करना है। वहीं, दूसरा ऑर्डर 32 करोड़ रुपये का है, जो हाइब्रिड ड्रोन और एक्सेसरीज़ की सप्लाई के लिए है। इस ऑर्डर को छह महीने के भीतर पूरा करना होगा।
यह भी पढ़ें | ₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यू
ड्रोन निर्माता कंपनी ने हाल ही में सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए, जहां कमजोरी का दौर जारी रहा। तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ी, जो तीन तिमाहियों बाद पहली सकारात्मक वृद्धि है। हालांकि, तिमाही आधार पर यानी पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी की इनकम 57 फीसदी घट गई।
कंपनी लगातार पांचवीं तिमाही घाटे में रही। हालांकि नुकसान पिछले तिमाही की तुलना में कम हुआ। तिमाही के अंत में कंपनी की ऑर्डर बुक 164 करोड़ रुपये पर रही। रक्षा क्षेत्र से आने वाली इनकम का योगदान घटकर 63 फीसदी रह गया। यह पिछले साल इसी अवधि में 86 फीसदी था। जबकि सिविल सेगमेंट का योगदान 14 फीसदी से बढ़कर 37 फीसदी तक पहुंच गया।
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर साल 2023 में 93 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1,305.10 रुपये पर लिस्ट हुए थे। हालांकि, स्टॉक अपने लिस्टिंग प्राइस से 64 फीसदी नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स लो 301 रुपये और स्टॉक्स का 52 वीक्स हाई 660 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 2,219.57 करोड़ रुपये है।