facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Hyundai Motor India IPO: कल खुलेगा ह्युंडै का आईपीओ, निवेश से पहले जान लें ये 8 जरूरी बातें

ह्युंडै मोटर इंडिया का आईपीओ मंगलवार, 15 अक्टूबर, 2024 को प्राइमरी मार्केट में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ऑटो प्रमुख के शेयर 22 अक्टूबर, 2024 को दलाल स्ट्रीट पर उतरेंगे।

Last Updated- October 14, 2024 | 8:53 AM IST
Hyundai IPO Day 3: Today is the last chance to place bets; Apply like this, check latest GMP दांव लगाने का आज आखिरी मौका; ऐसे करें अप्लाई, चेक करें लेटेस्ट GMP

Hyundai Motor India IPO: क्रेटा जैसी शानदार एसयूवी से भारतीय ऑटो मार्केट में अपना भौकाल जमाने वाली ह्युंडै मोटर कंपनी (HMC) भारत के सबसे बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के साथ पूंजी बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है। ह्युंडै मोटर इंडिया का आईपीओ मंगलवार, 15 अक्टूबर, 2024 को प्राइमरी मार्केट में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ऑटो प्रमुख के शेयर 22 अक्टूबर, 2024 को दलाल स्ट्रीट पर उतरेंगे। सार्वजनिक निर्गम गुरुवार, 17 अक्टूबर, 2024 तक सभी निवेशक समूहों के लिए बोली लगाने के लिए खुला रहेगा।

अगर आप भी ह्युंडै मोटर इंडिया के आईपीओ में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो सब्सक्रिप्शन से पहले आपको ये जरूरी बातें जान लेनी चाहिए…

1. Hyundai Motor India IPO का प्राइस बैंड

ह्युंडै मोटर इंडिया के आईपीओ का प्राइस बैंड 1,865 रुपये से 1,960 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है, जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये है। कैप प्राइस, फ्लोर प्राइस से कम से कम 105 प्रतिशत और अधिकतम 120 प्रतिशत तक होगा। फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 186.50 गुना है, जबकि कैप प्राइस फेस वैल्यू का 196.00 गुना है।

2. Hyundai Motor India IPO की टाइमलाइन

ह्युंडै मोटर इंडिया के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर 17 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। एंकर निवेशकों को आवंटन सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 के लिए निर्धारित किया गया है, और इसी दिन आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए खुल जाएगा।

अनुमानित तौर पर, शेयरों के आवंटन को शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 को अंतिम रूप दिया जाएगा, और कंपनी 21 अक्टूबर 2024, सोमवार को रिफंड प्रक्रिया शुरू करेगी। उसी दिन आवंटियों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जाएंगे। ह्युंडै मोटर इंडिया के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग की संभावित तारीख मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

3.Hyundai Motor India IPO का लॉट साइज

किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज सात शेयर है, जिसका अर्थ है कि निवेशक न्यूनतम सात शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। अस्थायी तौर पर, खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 13,720 रुपये है।

4. Hyundai Motor India को आईपीओ से राशि प्राप्त नहीं होगी

ह्युंडै मोटर इंडिया आईपीओ से लगभग 3.3 अरब डॉलर (27,870.16 करोड़ रुपये से अधिक) जुटाने की योजना बना रही है। इस IPO में कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। यह IPO पूरी तरह से उसके दक्षिण कोरियाई पेरेंट कंपनी द्वारा 142,194,700 शेयर (14.22 करोड़ शेयर) या 17.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से रिटेल और अन्य निवेशकों को बेचने पर आधारित है। चूंकि यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से ओएफएस पर आधारित है, इसलिए एचएमआईएल को आईपीओ से कोई प्रत्यक्ष राशि नहीं मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने उम्मीद जताई है कि शेयरों की सूचीबद्धता से उसकी ब्रांड छवि और बाजार में तरलता बढ़ेगी।

Also read: Hyundai का ग्रोथ इंजन तेज मगर IPO में सुस्ती, लॉन्ग टर्म के लिए आकर्षक लेकिन ऊंचे मूल्यांकन से शॉर्ट टर्म में लाभ सीमित

5. Hyundai Motor IPO रजिस्ट्रार की डिटेल्स

Hyundai Motor ने अपनी पब्लिक इश्यू के लिए KFin Technologies को रजिस्ट्रार नियुक्त किया है। इस IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के तौर पर Citigroup Global Markets India, JP Morgan India, Morgan Stanley India, और Kotak Mahindra Capital Company काम कर रहे हैं।

6. Hyundai Motor India IPO का GMP

Investorgain.com के अनुसार, ह्युंडै मोटर इंडिया आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज +60 है। इसका मतलब है कि Hyundai Motor India के शेयर ग्रे मार्केट में 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। IPO प्राइस बैंड के उच्चतम स्तर और वर्तमान ग्रे मार्केट प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 2,020 रुपये प्रति शेयर है, जो कि IPO प्राइस 1,960 रुपये से 3.06 प्रतिशत अधिक है।

7. Hyundai Motor India IPO के प्रमुख जोखिम

कंपनी कुछ सीमित सप्लायर्स पर अपने पार्ट्स और मटेरियल्स के लिए निर्भर करती है। संचालन के लिए आवश्यक पार्ट्स और मटेरियल्स की कीमतों में वृद्धि से कंपनी के व्यवसाय और परिणामों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। पार्ट्स और मटेरियल्स की उपलब्धता में किसी भी तरह की बाधा उसके संचालन को प्रभावित कर सकती है।

8. आईपीओ के बाद Hyundai का बाजार मूल्यांकन

ऊपरी प्राइस बैंड पर, आईपीओ का कुल आकार 27,870 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, और आईपीओ के बाद ह्युंडै मोटर इंडिया का बाजार मूल्यांकन लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये होने की संभावना है। हुंदै मोटर इंडिया ने 1996 में भारत में अपने परिचालन की शुरुआत की थी और फिलहाल कंपनी विभिन्न सेगमेंट में 13 मॉडल्स की बिक्री कर रही है।

First Published - October 14, 2024 | 7:43 AM IST

संबंधित पोस्ट