facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Vedanta की डील से Hindustan Zinc के शेयरों में हलचल, क्या अब खरीदें या बेचें? देखें टेक्निकल चार्ट

ब्लॉक डील्स में 7.6 करोड़ शेयरों की हुई खरीद-फरोख्त, टेक्निकल चार्ट दिखा रहा है ₹456 के नीचे फिसलने पर और गिरावट की आशंका

Last Updated- June 18, 2025 | 2:27 PM IST
Hindustan Zinc

बुधवार को NSE पर Hindustan Zinc के शेयर में ज़बरदस्त गिरावट देखने को मिली। शेयर इंट्राडे में 7 फीसदी गिरकर ₹452.50 तक पहुंच गया। बाजार में बड़ी मात्रा में ट्रेडिंग हुई और करीब 7.6 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील्स हुईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की मालिक वेदांता ग्रुप अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹7,500 करोड़ हो सकती है। 17 जून को Hindustan Zinc का शेयर ₹506.60 के हाई पर पहुंचा था, लेकिन अब वहां से करीब 11% की गिरावट आ चुकी है। इस गिरावट के साथ ही शेयर अब दो महीने बाद अपने अहम तकनीकी सपोर्ट लेवल को टेस्ट कर रहा है।

Also Read: Stock Market Today: इजराइल-ईरान संकट के बीच बाजार में दबाव, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; निफ्टी 24850 के ऊपर

टेक्निकल चार्ट क्या कहता है

Hindustan Zinc

मौजूदा प्राइस: ₹457

तेजी की संभावना: 20.4%

नीचे जाने का रिस्क: 18%

सपोर्ट: ₹456; ₹444; ₹428; ₹420; ₹403

रेजिस्टेंस: ₹489; ₹505; ₹530

शेयर के डेली चार्ट के अनुसार ₹456 का स्तर एक अहम ट्रेंड लाइन सपोर्ट है। इसके पास ही 20-दिन का मूविंग एवरेज यानी 20-DMA ₹459 के आसपास है। जब तक शेयर इन दोनों लेवल्स के ऊपर बना रहता है, तब तक टेक्निकल तौर पर थोड़ी सावधानी के साथ तेजी का रुख बना रह सकता है। लेकिन अगर ₹456 से नीचे बंद होता है, तो गिरावट और बढ़ सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART

बुधवार को शेयर ₹457 पर बंद हुआ। इस स्तर पर यह ठीक अपने सपोर्ट के पास है। तकनीकी चार्ट में एक और अहम सपोर्ट ₹444 पर दिख रहा है जो 200-दिन के मूविंग एवरेज (200-DMA) के पास है। इसके अलावा पिछली बार शेयर ₹428 के पास लो बना चुका है, जो अब फिर से अहम हो गया है। यानी अगर शेयर ₹456 और ₹444 के ऊपर टिकता है, तो उसमें सुधार की उम्मीद की जा सकती है।

Also Read: Vedanta Dividend: वेदांत शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले! हर शेयर पर मिलेगा 700% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई फाइनल

अगर शेयर कमजोर होता है और ₹456 से नीचे बंद होता है, तो यह ₹420, ₹403 और यहां तक कि ₹375 तक गिर सकता है। ₹420 पर 100-दिन का मूविंग एवरेज और ₹403 पर 100-सप्ताह का मूविंग एवरेज है जो अंतरिम सपोर्ट का काम कर सकते हैं।

अगर शेयर फिर से रिकवर करता है तो ₹489 का स्तर पहली बड़ी रुकावट बनेगा। अगर यह स्तर पार होता है तो शेयर ₹505 और ₹530 को पार कर ₹550 तक भी जा सकता है। लेकिन इसके लिए उसे ऊपर बताए गए सभी रेज़िस्टेंस लेवल पार करने होंगे।

First Published - June 18, 2025 | 2:27 PM IST

संबंधित पोस्ट