बुधवार को NSE पर Hindustan Zinc के शेयर में ज़बरदस्त गिरावट देखने को मिली। शेयर इंट्राडे में 7 फीसदी गिरकर ₹452.50 तक पहुंच गया। बाजार में बड़ी मात्रा में ट्रेडिंग हुई और करीब 7.6 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील्स हुईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की मालिक वेदांता ग्रुप अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹7,500 करोड़ हो सकती है। 17 जून को Hindustan Zinc का शेयर ₹506.60 के हाई पर पहुंचा था, लेकिन अब वहां से करीब 11% की गिरावट आ चुकी है। इस गिरावट के साथ ही शेयर अब दो महीने बाद अपने अहम तकनीकी सपोर्ट लेवल को टेस्ट कर रहा है।
मौजूदा प्राइस: ₹457
तेजी की संभावना: 20.4%
नीचे जाने का रिस्क: 18%
सपोर्ट: ₹456; ₹444; ₹428; ₹420; ₹403
रेजिस्टेंस: ₹489; ₹505; ₹530
शेयर के डेली चार्ट के अनुसार ₹456 का स्तर एक अहम ट्रेंड लाइन सपोर्ट है। इसके पास ही 20-दिन का मूविंग एवरेज यानी 20-DMA ₹459 के आसपास है। जब तक शेयर इन दोनों लेवल्स के ऊपर बना रहता है, तब तक टेक्निकल तौर पर थोड़ी सावधानी के साथ तेजी का रुख बना रह सकता है। लेकिन अगर ₹456 से नीचे बंद होता है, तो गिरावट और बढ़ सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART
बुधवार को शेयर ₹457 पर बंद हुआ। इस स्तर पर यह ठीक अपने सपोर्ट के पास है। तकनीकी चार्ट में एक और अहम सपोर्ट ₹444 पर दिख रहा है जो 200-दिन के मूविंग एवरेज (200-DMA) के पास है। इसके अलावा पिछली बार शेयर ₹428 के पास लो बना चुका है, जो अब फिर से अहम हो गया है। यानी अगर शेयर ₹456 और ₹444 के ऊपर टिकता है, तो उसमें सुधार की उम्मीद की जा सकती है।
अगर शेयर कमजोर होता है और ₹456 से नीचे बंद होता है, तो यह ₹420, ₹403 और यहां तक कि ₹375 तक गिर सकता है। ₹420 पर 100-दिन का मूविंग एवरेज और ₹403 पर 100-सप्ताह का मूविंग एवरेज है जो अंतरिम सपोर्ट का काम कर सकते हैं।
अगर शेयर फिर से रिकवर करता है तो ₹489 का स्तर पहली बड़ी रुकावट बनेगा। अगर यह स्तर पार होता है तो शेयर ₹505 और ₹530 को पार कर ₹550 तक भी जा सकता है। लेकिन इसके लिए उसे ऊपर बताए गए सभी रेज़िस्टेंस लेवल पार करने होंगे।