facebookmetapixel
आपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग किया

IPO में OFS का हिस्सा ज्यादा

मुख्य फर्मों के आईपीओ के मुकाबले एसएमई के आईपीओ में इसकी हिस्सेदारी अधिक

Last Updated- January 08, 2023 | 11:13 PM IST
TAC Security IPO
BS

साल 2022 में कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए खुद की आवश्यकता के लिए कम रकम जुटाए और जुटाई गई बहुलांश पूंजी लगातार मौजूदा शेयरधारकों के पास ही जाती रही। मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से लाए गए ऑफर फॉर सेल (OFS) की हिस्सेदारी साल 2022 में आईपीओ से जुटाई गई रकम में 68.4 फीसदी रही। यह जानकारी प्राइम डेटाबेस से मिली।

कंपनियों की कारोबारी योजना के वित्त पोषण में कुल जुटाई गई रकम का एक तिहाई गया, जो नए शेयर जारी कर जुटाए गए। पिछले साल आईपीओ से मिली रकम में ओएफएस की हिस्सेदारी 63.2 फीसदी रही थी। साल 2022 में कंपनियों ने आईपीओ के जरिये कुल 61,171 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें नई पूंजी 19,358 करोड़ रुपये रही जबकि मौजूदा शेयरधारकों ने ओएफएस के जरिये 41,813 करोड़ रुपये जुटाए। यह रकम मुख्य कंपनियों के आईपीओ और एसएमई की तरफ से जुटाई गई रकम का जोड़ है।

एसएमई के तहत छोटी कंपनियों कम रकम जुटाती हैं, वहीं मुख्य कंपनियों के आईपीओ बड़े होते हैं और ये कंपनियां भी ज्यादा परिपक्व होती हैं। साल 2022 में मुख्य कंपनियों की तरफ से आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम 59,298 करोड़ रुपये में ओएफएस की हिस्सेदारी 70.2 फीसदी रही। साल 2013 के बाद से ही द्वि‍तीयक शेयर बिक्री में मोटे तौर पर मुख्य आईपीओ का वर्चस्व रहा है और प्राइवेट इक्विटी निवेशक इसका इस्तेमाल अपनी हिस्सेदारी बेचने में करते रहे हैं।

साल 2021 में हालांकि नए शेयर जारी कर जुटाई गई रकम में कुछ हद तक सुधार हुआ। मुख्य आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम में इसकी हिस्सेदारी 36.5 फीसदी रही, जिसकी वजह यह थी कि नई पीढ़ी की कंपनियां उस साल बाजार में उतरीं और अपने कारोबारी विस्तार के लिए उन्हें रकम की दरकार थी। साल 2021 में मुख्य आईपीओ से जुटाई गई रकम में नई पूंजी यानी नए शेयर जारी कर जुटाई गई रकम का कुल जोड़ पिछले आठ साल में जुटाई गई रकम से ज्यादा रही।

एसएमई क्षेत्र ने अलग तरह का ट्रेंड सामने रखा। जुटाए गए 10 रुपये में से 9 रुपये कंपनी की जरूरतों को पूरा करने में गया। एसएमई आईपीओ में नए शेयर जारी कर जुटाई गई रकम की हिस्सेदारी साल 2022 में 90.9 फीसदी रही और कुल मिलाकर 1,874 करोड़ रुपये जुटाए गए।

यह भी पढ़ें: कॉइन​स्विच पर ग्राहकों की क्रिप्टो परिसंप​त्तियां 1,083 करोड़ रुपये

निवेश बैंकरों ने कहा कि एसएमई आईपीओ प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाली ज्यादातर कंपनियां खुद के संसाधन का इस्तेमाल कर रही थी, जहां पूरी इक्विटी प्रवर्तकों के पास थी और कोई पीई निवेशक नहीं था। दिग्गज निवेश बैंकर बी. मधु प्रसाद ने कहा, जब एसएमई प्लेटफॉर्म की शुरुआत हुई थी तब काफी कंपनियां कार्यशील पूंजी के लिए संघर्ष कर रही थी।

कार्यशील पूंजी पाने का जरिया यह था कि रकम प्रवर्तक से मिले या फिर पब्लिक इश्यू से। उस समय मुख्य आईपीओ के प्लेटफॉर्म पर छोटे इश्यू का कामयाब होना मुश्किल था। किसी आईपीओ के तहत या तो नए शेयर जारी हो सकते हैं या पूरी तरह से ओएफएस हो सकता है या फिर दोनों मिश्रित रूप से हो सकते हैं। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि सिर्फ द्वि‍तीयक शेयर बिक्री के साथ किसी आईपीओ की कामयाबी को सराहा जाना चाहिए क्योंकि यह परिपक्व बाजार का संकेत होता है। इसके जरिए पीई निवेशकों को निकासी का मौका मिलता है।

First Published - January 8, 2023 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट