HDFC Bank ने अपने इतिहास में पहली बार बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। बैंक ने अपने Q1 FY2026 के नतीजों के साथ यह घोषणा की। कंपनी ने कहा कि निवेशकों को 1:1 अनुपात में बोनस शेयर दिए जाएंगे। यानी, हर 1 शेयर पर 1 फ्री शेयर मिलेगा। बोनस शेयर की फेस वैल्यू भी Re 1 ही रखी गई है।
एचडीएफसी बैंक ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “बोनस इक्विटी शेयर 1:1 के अनुपात में जारी किए जाएंगे, यानी हर 1 रुपये वाले पूरी तरह से चुकाए गए शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा।”
बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक बोनस एक्स-डेट 26 अगस्त 2025 (मंगलवार) को है। इसका मतलब है कि 26 अगस्त को शेयर बोनस एडजस्टमेंट के साथ ट्रेड करेंगे। एक्स-डेट के दिन शेयर की कीमत लगभग 50% सस्ती हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: 470% का रिकॉर्ड डिविडेंड! पर्सनल केयर कंपनी का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
एचडीएफसी बैंक ने बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 (बुधवार) तय की है। इस दिन तक जिन निवेशकों के पास एचडीएफसी बैंक के शेयर होंगे, वही बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। यह बैंक का पहला बोनस इश्यू है। इससे पहले कंपनी ने दो बार स्टॉक स्प्लिट किया था-
2011: शेयर 10 रुपये से 5 हिस्सों में बंटकर 2 रुपये फेस वैल्यू का हो गया। (स्प्लिट रेशियो 5:1)
2019: शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू से 2 हिस्सों में बंटकर 1 रुपये फेस वैल्यू का हो गया। (स्प्लिट रेशियो 1:1)
यह भी पढ़ें: 3 साल में 219% का रिटर्न! इस PSU Stock ने 200% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स
शुक्रवार (22 अगस्त) को एचडीएफसी बैंक का शेयर बीएसई पर ₹1964.75 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव ₹1990.20 से 1.28% गिरावट है। एचडीएफसी बैंक बीएसई सेंसेक्स का हिस्सा है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹15.08 लाख करोड़ है।