प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
देश की जानी-मानी पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स कंपनी जिलेट इंडिया लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 47 रुपये प्रति शेयर (470%) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। यह ऐलान कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 26 मई को हुई अपनी बैठक में किया। जिलेट इंडिया ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि यह डिविडेंड 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर दिया जाएगा।
कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त, 2025 तय की है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे। जिलेट इंडिया ने यह भी साफ किया कि यह डिविडेंड 2 सितंबर, 2025 को होने वाली 41वीं वार्षिक आम सभा (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा।
Also Read: Upcoming IPO: अगस्त के आखिरी हफ्ते में IPOs की बहार, SME से मेनबोर्ड तक कई मौके; देखें पूरी लिस्ट
जिलेट इंडिया ने बताया कि अगर AGM में शेयरधारकों की मंजूरी मिलती है, तो डिविडेंड का भुगतान 3 सितंबर से 30 सितंबर, 2025 के बीच किया जाएगा। कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि 41वीं वार्षिक आम सभा 2 सितंबर, 2025 को होगी। इस बैठक में डिविडेंड के अलावा कंपनी के अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर भी चर्चा होगी। जिलेट इंडिया ने अपने शेयरधारकों को इस बैठक में शामिल होने और डिविडेंड से जुड़े प्रस्ताव पर अपनी राय देने के लिए आमंत्रित किया है।
जिलेट इंडिया के शेयरों की बात करें तो शुक्रवार, 22 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 10,366.85 रुपये पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव 10,402.65 रुपये से थोड़ा कम है। जिलेट इंडिया BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा है और इसकी मार्केट वैल्यूएशन 33,780.61 करोड़ रुपये है, जैसा कि BSE की वेबसाइट पर दर्ज है। कंपनी के इस डिविडेंड ऐलान से शेयरधारकों में उत्साह देखा जा रहा है, और बाजार की नजर अब AGM और डिविडेंड भुगतान की प्रक्रिया पर टिकी है।