facebookmetapixel
रणनीतिक खनिज सुरक्षा पर सरकार का बड़ा दांव, महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए आई पहली टेलिंग पॉलिसीराज्य बॉन्ड को मिले सहारे की मांग, सरकारी बैंकों का OMO में SDL शामिल करने को RBI से आग्रहEditorial: करीब ढाई साल की सुस्ती के बाद भारतीय आईटी उद्योग में सुधार के शुरुआती संकेतभारत की रफ्तार पर IMF का भरोसा, 2026-27 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर किया 6.4%PNB Q3 Results: बैंक ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा, लाभ 13.1% के उछाल के साथ ₹5,000 करोड़ के पारबजट 2026 को भारत के R&D इकोसिस्टम की सबसे कमजोर कड़ी मजबूत करने पर फोकस करना चाहिए2025 में ध्वस्त हुईं भविष्यवाणियां: अर्थशास्त्री, रणनीतिकार और विदेश नीति के ‘एक्सपर्ट्स’ कैसे चूक गए? ऑफर लेटर के बाद भी नौकरी नहीं! विप्रो में 250 ग्रेजुएट्स की भर्ती लटकी, नाइट्स का गंभीर आरोपकमजोर ग्रोथ गाइडेंस से Wipro के शेयर 8% लुढ़के, ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट प्राइसटाइगर ग्लोबल पर अदालती फैसले से ​विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर दबाव के आसार नहीं

Engineering Stock में बनेगा मुनाफा! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 38% अपसाइड का टारगेट

कंपनी की ऑर्डर बुक Q3FY25 में 57% बढ़कर 15,080 करोड़ रुपये हो गई। सिर्फ FY25 के पहले 9 महीनों में ही कंपनी को 8,200 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले।

Last Updated- March 10, 2025 | 6:30 PM IST
Economic Survey 2025: India needs to increase investment on infrastructure in the next two decades भारत को अगले दो दशक में इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश बढ़ाने की जरूरत

H.G. Infra Engineering Ltd. (HG Infra) भारत की एक उभरती हुई EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है, जो सड़क निर्माण, फ्लाईओवर, पुल और सिंचाई परियोजनाओं में काम करती है। कंपनी को इस क्षेत्र में 20 से ज्यादा सालों का अनुभव है और इसका बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है।

मजबूत ऑर्डर बुक और लगातार बढ़ता रेवेन्यू

कंपनी की ऑर्डर बुक Q3FY25 में 57% बढ़कर 15,080 करोड़ रुपये हो गई। सिर्फ FY25 के पहले 9 महीनों में ही कंपनी को 8,200 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले। इस मजबूत ऑर्डर बुक के चलते आने वाले सालों में भी कंपनी की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। Q3FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 12% बढ़ा, जिसकी वजह सड़क, सोलर और रेलवे प्रोजेक्ट्स का तेज़ी से पूरा होना रहा। कंपनी का अनुमान है कि FY24 से FY27 के बीच इसकी बिक्री 17% की सालाना ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ सकती है।

मुनाफे में भी हुआ सुधार

कंपनी ने Q3FY25 में अपना ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (EBITDA) 16.6% तक बढ़ा लिया, जो पिछले साल की तुलना में 0.65% ज्यादा है। यह बढ़ोतरी बेहतर लागत नियंत्रण और तेज़ी से प्रोजेक्ट पूरा करने की वजह से हुई। कंपनी का अनुमान है कि आने वाले सालों में मार्जिन 15-16% के बीच रहेगा।

भविष्य की संभावनाएं और ब्रोकरेज की राय

H.G. Infra आने वाले समय में सड़क, रेलवे और सोलर प्रोजेक्ट्स में बढ़ती मांग से बड़ा फायदा उठा सकती है। इसके पास पहले से ही ऑर्डर बुक में 3 गुना रेवेन्यू के बराबर ऑर्डर पेंडिंग हैं। ब्रोकरेज फर्म जियोजित ने कंपनी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए BUY रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1440 रुपये रखा है। अभी इसका CMP (करेंट मार्केट प्राइस) 1,041.70 रुपये है, यानी अगले 12 महीनों में इसमें 38% तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

First Published - March 10, 2025 | 6:27 PM IST

संबंधित पोस्ट