Groww Share Price: हाल ही में बाजार में लिस्ट हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग एप कंपनी ग्रो के शेयरों में शुक्रवार (16 जनवरी) को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई पर 8 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में तेजी दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल की तरफ से स्टॉक पर पॉजिटिव कमेंट्री के चलते देखने को मिली हैं। ब्रोकरेज ने कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद कहा कि मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ से मार्जिन में बढ़ोतरी हुई है। ग्रो का मुनाफा 28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 547 करोड़ रुपये रहा। राजस्व में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की और उसका राजस्व 1,261 करोड़ रुपये रहा।
मोतीलाल ओसवाल ने बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (Groww) पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 190 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 16 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। ग्रो के शेयर बुधवार को 164 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत एमटीएफ बुक विस्तार और कमोडिटीज सेगमेंट की उम्मीद से बेहतर शुरुआत को देखते हुए उसने वित्त वर्ष 2027 और 2028 के लिए अपने ईपीएस अनुमानों में 2–2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। ब्रोकरेज ने 28 गुना वित्त वर्ष 2028 के अनुमानित ईपीएस के आधार पर टारगेट प्राइस को संशोधित कर 190 रुपये कर दिया है और शेयर पर अपनी ‘खरीद’ (Buy) की रेटिंग बरकरार रखी है।
यह भी पढ़ें: Midcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमके
ब्रोकरेज के मुताबिक, ग्रो ने वित्त वर्ष 2026 की दिसंबर तिमाही में 1,220 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 25 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। वित्त वर्ष 2026 के पहले नौ महीनों में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 3,140 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर लगभग स्थिर रहा।
ब्रोकरेज ने कहा कि तिमाही के दौरान मार्जिन में सुधार मजबूत राजस्व वृद्धि के चलते हुआ, क्योंकि लागत का बड़ा हिस्सा स्थिर ट्रेंड का रहा। प्रबंधन ने संकेत दिया है कि कर्मचारी और मार्केटिंग से जुड़ी लागत में 10 से 20 प्रतिशत के दायरे में बढ़ोतरी हो सकती है।
दिसंबर 2025 में समाप्त तिमाही में बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (ग्रो) का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 547 करोड़ रुपये रहा। देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी ने कमोडिटी ट्रेडिंग, शेयरों पर लोन और वेल्थ मैनेजमेंट जैसे नए प्रोडक्ट सेगमेंटों के योगदान से राजस्व में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की और उसका राजस्व 1,261 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही के मुकाबले, लाभ और राजस्व में क्रमशः 25 प्रतिशत और 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
ब्रोकरेज हाउस ने ग्रो ऐसेट मैनेजमेंट में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 580 करोड़ रुपये के निवेश के लिए अमेरिका स्थित स्टेट स्ट्रीट ग्लोबल एडवाइजर्स के साथ एक समझौते की भी घोषणा की। प्रस्तावित लेनदेन के पूरा होने पर, स्टेट स्ट्रीट के पास ग्रो एएमसी में 4.99 प्रतिशत वोटिंग पावर होगी।
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)