गोल्डमैन सैक्स ने शापूरजी पालनजी ग्रुप के स्टर्लिंग एंड विल्सन की एक हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के लिए कुल 5 करोड़ डॉलर का भुगतान किया गया है।
मालूम हो कि अधिग्रहित की गई कंपनी एक प्रमुख मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल और प्लंबिंग यानी एमईपी कॉन्ट्रैक्टिंग कंपनी है। इस अधिग्रहण के बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक खुर्शीद दारूवाला का कहना है कि अधिग्रहण से एस एंड डब्ल्यू को शापूरजी पालनजी सहित गोल्डमैन सैक्स से भी वित्तीय सहायता मिलेगी,जो एस एंड डब्ल्यू के विकास को गति प्रदान करेगी।
अगले पांच सालों के दौरान इस कारोबार के 20 फीसदी के दर से इजाफा करने की उम्मीद जताई जा रही है। एमईपी ऑर्डर सालाना 40 फीसदी के दर से बढ़ेगा। रियल एस्टेट परियोजनाओं के मजबूत होने के चलते एमईपी सौदे भी एक नई ऊंचाई पा रहे हैं। जबकि इस वक्त इस प्रकार के सौदों को अंजाम देने वाले कारोबारियों की संख्या मुठ्ठीभर है।
पिछले पांच सालों के दौरान स्टर्लिंग एंड विल्सन ने सालाना 80 फीसदी का उछाल हासिल किया है,जिसे कंपनी ने अपने प्रोजेक्टों को विस्तार देने के चलते मुमकिन बनाया है। इस कंपनी ने अपनी योजनाओं को घाना, मॉरिशस, वियतनाम जैसे देशों में विस्तार किया है।