बाजार

Go Digit जनरल इंश्योरेंस के IPO का कीमत दायरा तय

Go Digit का आईपीओ 15 मई को खुलेगा, कीमत 258-272 रुपये प्रति शेयर

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- May 10, 2024 | 10:50 PM IST

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 15 मई को खुलकर 17 मई, 2024 को बंद होगा और उसने 10 रुपये वाले शेयरों के लिए कीमत दायरा 258 से 272 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की योजना आईपीओ से करीब 2,615 करोड़ रुपये जुटाने की है।

आईपीओ में 1,125 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि प्रवर्तक व अन्य शेयरधारक 5.47 करोड़ शेयर बेचेंगे। एंकर निवेशकों के लिए बोली की शुरुआत 14 मई को होगी।

आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपना पूंजी आधार सुधारने और सॉल्वेंसी का स्तर बनाए रखने में करेगी। बीमा नियामक आईआरडीएआई ने बीमा कंपनियों के लिए 150 फीसदी सॉल्वेंसी रेश्यो अनिवार्य कर रखा है।

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के संस्थापक और चेयरमैन कमलेश गोयल ने कहा कि कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो अभी 160 फीसदी है और रकम जुटाने के बाद यह अनुपात 200 फीसदी से ज्यादा हो जाएगा।

वित्त वर्ष 24 के 9 महीने में कंपनी का शुद्ध लाभ 129 करोड़ रुपये पर पहुंच गया,जो पिछले साल की इसी अवधि में 10 करोड़ रुपये रहा था। 31 दिसंबर, 2023 को कंपनी का सकल रिटन प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) सालाना आधार पर 26.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,680 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 5,288 करोड़ रुपये था।

 

First Published : May 10, 2024 | 10:50 PM IST