facebookmetapixel
US Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्स

जीडीपी आंकडों ने सेंसेक्स को दी मजबूती आईटी, कैपिटल गुड्स और मेटल चढ़े

Last Updated- December 07, 2022 | 2:43 AM IST

उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी लेकर बंद हुआ। हालांकि महंगाई की दर आठ फीसदी से ज्यादा होकर 8.1 फीसदी हो गई है लेकिन बाजार पर असर नहीं दिखा है बल्कि बाजार ने जीडीपी के आंकड़ों पर उत्साह दिखाया है।


मार्च  2008 को खत्म हुई तिमाही में जीडीपी का आंकड़ा 8.8 फीसदी रहा है। कैपिटल गुड्स, टेक्नोलॉजी, मेटल और फार्मा सेक्टरों में खरीदारी देखी गई जबकि पावर, तेल ऑटो और रियालिटी में बिकवाली का दबाव बना रहा।

सुबह सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी लेकर 16,454 अंकों पर खुला था लेकिन दोपहर यह गिरकर 16,315 पर आ गया लेकिन कारोबार बंद होने तक यह कुल 99 अंकों की मजबूती लेकर 16,415 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 35 अंक तेज होकर 4870 अंकों पर रहा।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी 5.6 फीसदी की तेजी लेकर 2569 अंकों पर रहा जबकि रैनबैक्सी 4.7 फीसदी उछल कर 529 रुपए पर बंद हुआ और बीएचईएल 3.9 फीसदी की तेजी लेकर 1662 रुपए पर रहा। इंफोसिस 3.6 फीसदी की तेजी लेकर 1957 पर रहा और टीसीएस 3.4 फीसदी बढ़कर 1029 रुपए पर बंद हुआ।

इसके अलावा एल ऐंट टी 3.2 फीसदी की मजबूती के साथ 2981 रुपए पर बंद हुआ और एचडीएफसी बैंक 2.5 फीसदी चढ़कर 1358 पर रहा। भारती एयरटेल, हिंडाल्को, ओएनजीसी, एसीसी और टाटा स्टील भी 0.8 से 2 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएट्स 5.4 फीसदी फिसलकर 213 पर आ गया जबकि अंबुजा सीमेन्ट्स 2.7 फीसदी की गिरावट लेकर 95 रुपए पर रहा।

इनके अलावा रिलायंस 2.3 फीसदी  गिरकर 2402 पर, महिन्द्रा ऐंट महिन्द्रा भी 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 592 रुपए पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स, सिपला और विप्रो भी 1.1 से 1.4 फीसदी कमजोर पड़ गए।

सेक्टरों की बात करें तो कैपिटल गुड्स सेक्टर 2.52 फीसदी चढ़ा। इसके अलावा आईटी सेक्टर 2.11 फीसदी, फार्मा सेक्टर 1.59 फीसदी, मेटर शेयर 1.41 फीसदी और एफएमसीजी 0.34 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। जबकि पावर सेक्टर के शेयर 3.69 फीसदी, तेल  और गैस 1.65 फीसदी, रियालिटी 1.52 फीसदी और ऑटो सेक्टर 1.25 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए।

First Published - May 30, 2008 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट