facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Gala Precision Engineering की बाजार में धांसू एंट्री, शेयर पहले दिन के कारोबार में 49% चढ़ा

बीएसई पर गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर निर्गम मूल्य से 41.77 प्रतिशत बढ़त के साथ 750 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

Last Updated- September 09, 2024 | 7:14 PM IST
Bajaj Housing

Gala Precision Engineering Share Price: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद निर्गम मूल्य 529 रुपये से करीब 49 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 41.77 प्रतिशत बढ़त के साथ 750 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में यह 48.85 प्रतिशत चढ़कर 787.45 रुपय पर पहुंच गया। अंत में यह 48.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 787.05 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर यह 36.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 721.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 43.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 757.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 997.19 करोड़ रुपये रहा। दिन में बीएसई पर कंपनी के 3.97 लाख शेयरों और एनएसई पर 7.89 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

Also read: Multibagger Stock: बाजार खुलते ही HAL के शेयरों में दिखेगी हलचल, रक्षा मंत्रालय के साथ 60 साल के लिए हुई हजारों करोड़ की डील

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बुधवार को 201.44 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 168 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 503-529 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग तकनीकी सामान जैसे डिस्क एंड स्ट्रिप स्प्रिंग्स (डीएसएस), कॉइल एंड स्पाइरल स्प्रिंग्स (सीएसएस) और स्पेशल फास्टनिंग सॉल्यूशन्स (एफएफएस) की घटक विनिर्माता है।

First Published - September 9, 2024 | 7:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट